Uncategorized
संकुल स्तरीय साहित्यक प्रश्नमंच कार्यशाला सम्पन्न


संकुल स्तरीय साहित्यक प्रश्नमंच कार्यशाला सम्पन्न 26जुलाई 25 , कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं।कल दिनांक 25 जुलाई 2025 को पूर्व योजना के अनुसार बदायूं संकुल की साहित्यिक प्रश्न मंच कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला आंवला में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । जिसमें संकुल प्रमुख वेद रत्न शर्मा , प्रधा0 श्री गवेंद्र सिंह
चौहान, श्रीमती सुमनलता पाण्डेय, श्री मान राकेश सारस्वत, श्री हरिहर शर्मा, श्री लक्ष्मीकांत पाठक ,श्री धर्मेंद्र जी, पंकज जी आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला के समापन में विद्यालय के प्रबंधक श्री मान राकेश सक्सेना जी ने कार्यशाला में सहयोगी सभी बंधुओं को अंग वस्त्र प्रदान कर विदा किया ।