शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज की निंदा

शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज की निंदा
अररिया
राजधानी पटना में अपने मांगो के समर्थन में शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर सुशासन बाबू की सरकार द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान की भाजयुमो ने कड़ी निंदा की है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहार में जंगल राज की शुरुआत का ना सिर्फ संकेत है बल्कि ये छात्र युवा विरोधी सरकार है जो सुशासन तंत्र की आड़ में लाठी का मंत्र देते हुए नोकरी मांगने वाले को अपराधियों जैसा व्यवहार करते हुए लाठियां दी जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीआईटीईटी और बीआईटीईटी के अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा पटना के डाकबंगला चौराहे पर शांति पूर्ण प्रदर्शन पर जिस प्रकार प्रदेश की संवेदनहीन सुशासन बाबू के सरकार की पुलसिया कार्रवाई और एडीएम के के सिंह द्वारा तिरंगा पर लाठीचलाकर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान किया है वो सर्वथा निंदनीय है। घटना पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने आक्रोश व्यक्त किया है बल्कि शिक्षक अभ्यर्थियों के मांगो पर शीघ्र कदम उठाने की मांग करते हुए।लाठीचार्ज घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ निर्दोष छात्र युवाओं (शिक्षक अभ्यर्थियों) पर अपने तानाशाही रवैये का परिचय देते हुए किये गए लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई के साथ साथ तिरंगा का अपमान करने वाले ऐसे संवेदन हीन प्रशासनिक पदाधिकारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणपति पूजा समिति ने की बैठक

Fri Aug 26 , 2022
गणपति पूजा समिति ने की बैठकअररियाचित्रगुप्त नगर वार्ड न 21मैं पूजा की तैयारी का जायजा लेने पूजा कमेटी के नये अध्यक्ष प्रहलाद शरण वर्मा व अन्य कमेटी के सदस्यों ने बैठक की । बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी गणपति पूजा काफी उत्साह […]

You May Like

advertisement