कन्नौज:आमरण अनशन में हालत बिगड़ी, 100 सैया अस्पताल में भर्ती

आमरण अनशन में हालत बिगड़ी, 100 सैया अस्पताल में भर्ती

✍️ संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। छिबरामऊ में आमरण अनशन प्रारंभ है । और वहीं तहसील परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान आज आठवें दिन भूख हड़ताल पर पीड़ित आनंद तिवारी बैठ गए हैं । आज अनशन में पीड़ित आनंद तिवारी की पत्नी बच्चे भी बैठे हुए हैं । सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ में आज रात 2:30 बजे से भर्ती जिला मंत्री प्रेम चतुर्वेदी पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा मानसिक रूप से दबाव बनाने की कोशिश की गई । जिसकी जानकारी प्रेम चतुर्वेदी द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष को दी गई ।इस पर जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी ने अस्पताल पहुँच कर मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों को चेताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को प्रेम चतुर्वेदी के पास न जाने दिया जाए । आज हड़ताल का लगातार आठवाँ दिन है । जिसमें से 3 दिन से लगातार भूख हड़ताल जारी है । परन्तु प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा है कि हमारी माँग सिर्फ इतनी है कि पीड़ित किसान को न्याय दिया जाए एवं भ्रष्ट लेखपाल कौशल पाण्डेय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर बर्खास्त किया जाए । अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो ये नीतियाँ सरकार को महंगी पड़ेंगी । सरकार द्वारा किसानों के हित में किये गए कार्यों का राग अलापने में शासन-प्रशासन बिल्कुल पीछे नहीं रह जाता है । लेकिन जब आज एक गरीब किसान न्याय पाने के लिए पिछले आठ दिनों से संघर्ष कर रहा है । और सभी को प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है । तब भी सरकार की तरफ से कोई भी पहल नहीं की जा रही है। जबकि सरकार के प्रतिनिधि को यह नहीं भूलना चाहिए कि इस देश में हर व्यक्ति किसान से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है । और आगे चुनाव भी आ रहा है । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष डॉ अभिषेक पाठक, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनमोल पाण्डेय बन्शी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, जिला महासचिव आलोक यादव,
जिला सचिव शनि चतुर्वेदी, तहसील अध्यक्ष शांतनु यादव, तहसील उपाध्यक्ष अमित शाक्य, तहसील महासचिव कुलदीप तिवारी, तहसील कोषाध्यक्ष अनार सिंह पाल, तहसील संगठन मंत्री ब्रजेश यादव, तहसील महामंत्री दिनेश नायक, तहसील मंत्री शिशुपाल सिंह, गणेश यादव, सनोज यादव, संजय कुमार, इशयाक अली, चंद्रप्रकाश सैनी, नरेश सिंह, मो. कलीम, दिलेराम शाक्य, राम शंकर, संदीप दुबे एवं कई किसान भाई मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पुलिस ने शातिर अपराधी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर की कार्रवाई

Fri Oct 29 , 2021
पुलिस ने शातिर अपराधी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर की कार्रवाई ✍️सुमित मिश्राकन्नौज । गुरसहायगंज क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अभियुक्त की सफलतापूर्वक गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई । वंचित वारंटी शातिर अपराधी टॉप टेन अपराधी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत […]

You May Like

advertisement