तिर्वा कन्नौज:बाबू कल्याण सिंह के निधन पर शोक सभा, श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर ,चित्र पर पुष्प अर्पण

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

बाबू कल्याण सिंह के निधन पर शोक सभा, श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर ,चित्र पर पुष्प अर्पण

कन्नौज l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मढपुरा खनियापुर गांव में शोक सभा आयोजित की गई l उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे बाबू कल्याण सिंह के निधन पर खनियापुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l जिसमें संतों ने अहम भूमिका निभाई l संत कृपालु दास और संत मनोहर दास ने बताया कि बाबूजी भले ही भाजपा के नेता हों l लेकिन हमारे लिए वह एक संत थे l जिन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम की सेवा और सनातन धर्म के लिए न्योछावर कर दिया l इसलिए हम उन्हें एक संत की उपाधि देते हैं l जो आज हमारे बीच में नहीं है l इसलिए हमारा पूरा संत समाज आज बहुत ही दुखी है l हमारा मानना है कि हमने एक राजनेता होने के साथ-साथ बहुमूल्य संत भी खो दिया है l जिसकी अपूर्णीय क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती l बाबूजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्यामा प्रसाद ने बताया की किसी जात या पार्टी के साथ साथ वह एक हिंदूवादी व्यक्ति थे l जिन्होंने सनातन धर्म के लिए बहुमूल्य प्रयास किए और अपना जीवन देश सेवा के लिए निछावर किया l आज पार्टी शोक की लहर में डूबी हुई है l संत समाज के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और खनिया पुर गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l मढपुरा मंडल अध्यक्ष ओम सिंह चौहान, श्यामा प्रसाद, द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि राम कृपाल वर्मा , लाख प्रधान प्रतिनिधि विजयपाल, अमित कुमार , ओम प्रकाश ,विवेक राजपूत, मोतीलाल, सोनपाल, नीरज ,रामशरण, अजय राजपूत ,आशीष राजपूत सहित आदि लोग उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:धूमधाम से मना राखी का त्यौहार

Mon Aug 23 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी धूमधाम से मना राखी का त्यौहार महिलाओं ने रोडवेज में की मुफ्त यात्रा / सुरक्षा को लेकर जगह-जगह रही पुलिस अलर्ट कन्नौज l ठठिया क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व पर नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया l बहनों ने भाइयों […]

You May Like

advertisement