बिहार:वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर के निधन पर शोक,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजली

वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर के निधन पर शोक,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजली

हाजीपुर(वैशाली)समस्तीपुर जिला के हसनपुर के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजली दी गई।बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर पिछले कई महिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। दिवंगत नसीम कौसर साहब सनीचर की सुबह दिल्ली में अंतिम सांस लिए।नसीम साहब की मौत की खबर जैसे ही समस्तीपुर,वैशाली जिला समेत हसनपुर पहुंची लोग सुनते ही स्तब्ध रह गए एवं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने लगे। रविवार को नसीम साहब का जनाजा उनके पैतृक गांव बकारी में सैंकड़ो नमदीदा लोगों ने सुपुर्दएखाक किया। दिवंगत पत्रकार नसीम कौसर की मौत की खबर पर समस्तीपुर के पत्रकार शिवचंद्र झा,चांद मुसाफिर,आर कौशलेंद्र,कृष्ण कुमार,हरेराम चौधरी, प्रमोद प्रभाकर,मोहन कुमार मंगलम् , गोपाल प्रसाद,मुकेश कुमार,संजीव तरुण,तनवीर आलम तन्हा,प्रभु नारायण झा,अमृता कुमारी,अभय सिंह,कमलेश झा,नईमुद्दीन आजाद, संजय कुमार सिंह,अमरदीप नारायण, ओमप्रकाश चुनचुन,फिरोज आलम, राजकुमार राय,झून्नू बाबा,नितेश कुमार,रमेश शंकर राय,जकी अहमद,मनटून कुमार,मोहम्मद नसीम,रौशन कुमार,हारून रशीद सल्फी,सरफराज फाजिलपुरी, अविनाश राय आदि समस्तीपुर जिला के पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है और पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।वहीं समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र के पत्रकार संघ के अध्यक्ष व वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर जी डी विमल, विमलेंद्र कुमार मुन्ना,राजीव राय, सुनील कुमार,संजय भारती,आलोक आशीष,लक्की सिंह,संदीप पाटिल, प्रभात कुमार,गौतम सिंह,आजाद इदरीसी,दिनेश पासवान,विनोद कुमार चौधरी,दिनेश कुमार यादव,सुड्डू यादव,सुबोध कुमार पुरजन,रंजीत कुमार,पप्पू कुमार आदि ने दिवंगत पत्रकार नसीम कौसर की याद में नम आंखों से श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है।वहीं वैशाली जिले के पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता ने नसीम कौसर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह बहुत ही बेबाक,बेखौफ,निडर और निष्पक्ष पत्रकार के साथ साथ नेक,खुश अखलाक,मिलनसार इंसान भी थे।मेरे बहुत ही करीबी रिश्ते में थे और उनका प्यार हमें मिलता था जिससे अब हम महरूम हो गए।अल्लाह से दुआ है कि पत्रकार मोहम्मद नसीम कौसर मरहूम की तमाम गुनाहों को माफ करे और घर वाले को सब्र की ताकत दे।जिले के पत्रकार डॉक्टर कलीम अशरफ,मजहर हसन ने भी शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विश्व टीबी दिवस को लेकर जिले में किया जा रहा है तरह-तरह का आयोजन

Mon Mar 21 , 2022
विश्व टीबी दिवस को लेकर जिले में किया जा रहा है तरह-तरह का आयोजन जामिया मदरसा के बच्चों द्वारा डगरुआ बाजार सहित आसपास के इलाकों में चलाया गया जागरूकता अभियान ज़्यादा दिनों तक खांसी होने की स्थिति में बलगम की जांच अतिआवश्यक: सीडीओ किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने […]

You May Like

advertisement