देव भूमि कल्याण समिति के संस्थापक व अध्यक्ष सुदेश जौहरी का निधन, जताया शोक

देव भूमि कल्याण समिति के संस्थापक व अध्यक्ष सुदेश जौहरी का निधन, जताया शोक
रुद्रपुर: किसी ने सच ही कहा है कि ऊपर भी अच्छे लोगों की जरूरत होती है। परन्तु इनके जाने से परिवार और समाज में जो क्षति हुई है। वह अपूर्णीय है। यह बात दिव्य देवभूमि कल्याण समिति की बैठक के दौरान समिति के महामंत्री अमन सिंह ने कही। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति की बैठक समिति के महामंत्री अमन सिंह ने किचछा रोड भूतबंगला गेट सिथत कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में देवभूमि कल्याण समिति के अध्यक्ष सुदेश जौहरी जी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना वयक्त कर दो मिनट का मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की व भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को दुःख की घड़ी में हिम्मत व हौसला प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री अमन सिंह ने बताया कि सामाजिक संसथान देवभूमि कल्याण समिति की नीव सुदेश जौहरी ने 15 सितम्बर 2018 को रखी थी। सामाजिक संसथान देवभूमि कल्याण समिति की सेवा को जन जन तक पहुँचाने के लिए श्री सुदेश जौहरी ने मेहनत कर कई लोगोंको समिति के साथ जोड़ा और टीम खड़ी की काम थोड़ा मुश्किल था मगर जौहरी जी के पूरे जोश और अथक प्रयासोंके साथ समिति को आगे बढाया। समिति ने ठंड के प्रकोप से बचने के लिए ज़रूरत मंद लोगों को कंबल वितरित किये व शहर वासियो के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई। इसके बाद दिन ब दिन समिति सामाजिक कार्यो में बढ चढ़कर हिस्सा लेने लगी। श्रदाँजलि देने वालो में अमन सिंह, राजेन्द्र चांदना, विजय बीरबल, वीरेन्द्र वर्मा, नासिर हुसैन, सोमनी,विकास सक्सेना, पी के तिवारी, नितेश ठाकुर, नरेन्द्र शर्मा, विष्णु गुप्ता, तुषार ग्रोवर, संजीव कुमार, मुकेश रस्तोगी, आदेश रस्तोगी, पंकज दास,जितेन्द्र कुमार, विपुल त्यागी, अनिल सिंह, धीरज सक्सेना, राजू सचदेवा, इमरान अली,कन्हैया लाल, शाह आलम, संजय भटनागर, इकबाल हुसैन, जुनेद, उपदेश सक्सेना, सरदार निरवैर सिंह, हर जीत सिंह, रोहित गुप्ता, समेत अनेकों लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निगम अजमेर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाकर व्यापारियों को समझाइश

Sun Apr 25 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेरआज दिनांक 25 अप्रैल रविवार को वार्ड नंबर 43 नगर निगम अजमेर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाकर व्यापारियों को समझाइश की वार्ड 43 नगरा, प्रकाश रोड, नसीराबाद रोड नगरा सब्जी मंडी, चैतन्य मार्ग बाजार में जाकर व्यापारियों […]

You May Like

advertisement