उतराखंड: कथित वाइरल पत्र को लेकर कांगेस गुस्से में, मुकदमा दर्ज!

देहरादून: कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के कथित वायरल पत्र को गंभीरता से लिया है। कांग्रेस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कथित वायरल पत्र को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि मुझे कल रात पता चला कि पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए वायरल हुए एक पत्र के माध्यम से लोगों को धोखा देने के लिए मेरे नकली चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह निर्दोष जनता को धोखा देने की भाजपा की साजिश है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

आज उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे। जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं। जबकि राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: साग़र मलिक(वी०वी०न्यूज) ने परिवार के साथ वोट डाला!

Mon Feb 14 , 2022
देहरादून: लोकतंत्र के महापर्व पर आज अपने परिवार के साथ मतदान करने गए, Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement