उत्तराखंड:उत्तराखंड से दी खबर: कांगेस MLA राजकुमार ने कर ली भाजपा में घर वापसी

उत्तराखंड से दी खबर: कांगेस MLA राजकुमार ने कर ली भाजपा में घर वापसी!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

दिल्ली: रविवार को कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका! कांग्रेस विधायक राजकुमार ने बदला पाला। दिल्ली में विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन था। विधायक राजकुमार 2007 में सहसपुर से बीजेपी के विधायक चुने गए थे और 2012 में टिकट नहीं मिलने पर राजकुमार बागी लड़ गए थे लेकिन जीत नहीं पाए। 2017 में कांग्रेस टिकट पर पुरोला (आरक्षित सीट) से चुनाव जीते राजकुमार बैटल 2022 से पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि राजकुमार की नजर राजपुर रोड (आरक्षित सीट) पर है जहां से वर्तमान में खजानदास विधायक हैं।
दरअसल, बीजेपी ने चुनाव पूर्व ही ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। इसके तहत विरोधी दलों के नेताओं को बाइस बैटल छिड़ने से पहले अपने पाले में लाया जा रहा है। आज दिल्ली में कांग्रेस के पुरोला विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया। कांग्रेस विधायक राजकुमार की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अच्छी छनती है और राजकुमार की घरवापसी में सीएम धामी की अहम भूमिका देखी जा रही है।सीएम धामी सुबह ही राजकुमार की घरवापसी कराने दिल्ली पहुंच गए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में राजकुमार की ज्वाइनिंग के समय मौजूद रहे।
कांग्रेस के लिए राजकुमार का पाला बदलना तगड़ा झटका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों मे कई और कांग्रेसी नेता पालाबदल कर सकते हैं। इसे जहां कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है वहीं काऊ एपिसोड के बहाने हरक सिंह रावत से लेकर मंत्री महाराज द्वारा दिए संकेतों के काउंटर के तौर भी देखा जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:जान जोखिम में डाल कर रहे हैं शौचालय का प्रयोग, पोखरी में बने शौचालय में घुसा पोखरी का पानी ,हो सकता बड़ा है हादसा

Sun Sep 12 , 2021
जान जोखिम में डाल कर रहे हैं शौचालय का प्रयोग, पोखरी में बने शौचालय में घुसा पोखरी का पानी ,हो सकता बड़ा है हादसा विवेक जायसवाल की रिपोर्टबुढ़नपुर आजमगढ़ बता दे किगांवों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर दिए और सरकार की मंशा थी […]

You May Like

Breaking News

advertisement