उत्तराखंड: चार धाम पर कांगेस ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा रंग लाई कांगेस की कोशिश

उत्तराखंड: चार धाम पर कांगेस ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा रंग लाई कांगेस की कोशिश!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू करने के हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अपनी पीठ थपथपाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस का संघर्ष रंग लाया है। अब चार धाम यात्रा को लेकर सरकार को भी चेत जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में चार धाम को सशर्त अनुमति देने का हाईकोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। यात्रा बंद होने से परेशान चार धामों के पुरोहित समाज, कारोबारियों और स्थानीय व्यक्तियों को राहत मिलेगी। कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर रही है। पार्टीजनों के प्रयासों की वजह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने चार धाम यात्रा पर हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया। साथ में यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने यात्रा में अनावश्यक व्यवधान पैदा किया। हाईकोर्ट के सामने सुरक्षा रोडमैप रखते तो यात्रा रोकने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। सरकार ने इस मामले में जानबूझकर भ्रम उत्पन्न किया। यात्रा शुरू करने के लिए पर्यटन व्यवसायी, तीर्थ स्थानों से जुड़े व्यक्तियों ने हठयोगी बनकर आमरण अनशन किया। यात्रा शुरू होने के मामले में उन्होंने पार्टी के प्रदेश संगठन की पीठ भी थपथपाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड :18 सितंबर से शुरू होगी चार धाम की यात्रा

Fri Sep 17 , 2021
उत्तराखंड: 18 सितंबर से शुरू होगी चार धाम की यात्रा!प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून:  उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर लंबे समय से लगी रोक पर गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ प्रतिबंधों के साथ हटा दिया है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ […]

You May Like

advertisement