कन्नौज:बारिश से हुई फसलों की बर्बादी को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

बारिश से हुई फसलों की बर्बादी को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी महोदय कन्नौज को बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के संबंध में ज्ञापन दिया गया l कांग्रेश जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने जिलाधिकारी कन्नौज से वार्ता कर मांग की गई । कि जनपद में बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि से किसानों की फसल नष्ट हो गई है । करोना काल से ही किसान काफी बर्बाद हो चुका है । इस अतिवृष्टि से उसकी आर्थिक रूप से कमर बिल्कुल टूट चुकी है । और व्यापारियों के दुकानों में पानी घुसने की सूचनाएं भी प्राप्त हुई है । जिससे दुकानदारों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है । हम आपसे मांग करते हैं कि इस बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित परिवारों , किसान एवं व्यापारियों को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिलवाये जाने की वात कही। ज्ञापन देते समय पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश दुबे ,पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह फौजी, जिला महासचिव पुष्पेंद्र पांडे ,ब्लाक अध्यक्ष फैसल खान ,पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक ,उमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कनौजिया ,आशुतोष त्रिपाठी सहित आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामनगर हल्द्वानी नैनीताल जिले में चार मार्ग और खुले!

Wed Oct 20 , 2021
रामनगर-हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में चार मार्ग और खुले नैनीताल पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार जिले के कुछ अन्य मार्ग भी अब खोल दिए गए हैं। जिसमें नैनीताल हल्द्वानी वाया ज्योलिकोट मार्ग दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि सुबह नैनीताल पुलिस ने कुल […]

You May Like

advertisement