कमर तोड़ मंहगाई के खिलाफ कांगे्रस का प्रदर्शन, सब्जी और राशन खरीदकर केन्द्र पर बोला हमला

जांजगीर चांपा 03 मार्च 2024/ मोदी नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में ब-सजय़ती कमर तोड़ मंहगाई के विरोध में प्रदेश कांगे्रस कमेटी के निर्देश पर जिला कांगे्रस अध्यक्ष विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी जिला कांगे्रस उपाध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया के संयोजकत्व में विधायक व्यास कश्यप एवं अन्य कांगे्रसजनों द्वारा नगर के विवेकानंद मार्ग अवस्थित दैनिक बाजार पहुंचकर सब्जियां और राशन खरीदकर ब-सजय़ती मंहगाई के खिलाफ कांगे्रस कार्यकताओं और आमजनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया । दैनिक सब्जी बाजार में मंहगाई का विरोध करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व्यास कश्यप कार्यकताओं के साथ सब्जी के साथ मटर, लहसून और अदरक की खरीदी की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं और गलत नीतियों के कारण 2014 के मुकाबले 2024 में दैनिक रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं । ब-सजय़ती मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है ।खाने पीने की चीजें, सब्जियां, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं । अन्य प्रदर्शनों से अलग हटकर अनोखे अंदाज में कांगे्रसजनों द्वारा किये गये प्रदर्शनों में कांगे्रस के नेता एवं कार्यकर्ता राशन दुकानों एवं सब्जी की दुकानों में सामान खरीद कर मंहगे सामानों का विरोध जताया । कांगे्रसजनों ने विरोध जताते हुए कहा कि प्रतिदिन हो रहे बेतहाशा मूल्य वृद्धि आम लोगों के घाव पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं है । जब भी दाम ब-सजय़ाये जाते हैं तो मोदी जी का नारा बहुत हुई मंहगाई की मार ………….. याद आता है, हम सरकार से कहना चाहते हैं कि ‘‘बहुत हुई मंहगाई की मार बस करो मोदी सरकार’’ । कांगे्रसजनों ने सवाल किया कि उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेण्डर हासिल करने वाले गरीब परिवार के लोग 1000 रूपये की रसोई गैस खरीद सकते हैं ? आटा, दाल, खाने का तेल, शक्कर, घी, दूध, आदि रोजमर्रा की चीजों की कीमतें 2014 के मुकाबले 200 से 400 गुना ब-सजय़ चुकी है । मंहगाई पर प्रधानमंत्री और उनके अन्य नेता कभी भी कुछ न बोलकर मौन साधे हुए हैं ।
इसके पूर्व यादव काम्पलेक्स में सैकड़ों की तादात में उपस्थित कांगे्रसजनों ने धरना देकर मंहगाई का विरोध करते हुए मोदी सरकार की गलत नीतियों को इसका कारण बताते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों की निंदा की । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया व आभार प्रदर्शन नगर कांगे्रस अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा ने किया । कार्यक्रम को इंका नेता दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, नपाप अध्यक्ष भगवानदास ग-सजय़ेवाल, रमेश पैगवार, रफीक सिद्दिकी, राईसकिंग
खूंटे, शिशिर द्विवेदी, अजीतसिंह राणा, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, महिला कांगे्रस नेत्री मनोरमा, श्रीमती वर्षा सिंह ने संबोधित किया । इस दौरान प्रमुख रूप से पंचराम यादव, रफीक खान, कृष्णा प्रजापति, सुंदर गुरूनानी, श्रीमती संतोषी राठौर, श्रीमती रेखा लदेर, जिला पिछड़ा वर्ग कांगे्रस अध्यक्ष लोकेश राठौर, एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश तिवारी, हीरा उपाध्याय, भोलू यादव, नरसिम्हा यादव, चून्नू थवाईत, पूर्व पार्षद रामकुमार यादव, दिनेश महंत, बबलू राठौर, गुड्डु
पठान, चन्द्रशेखर कश्यप, अरमान खान, पवन कश्यप, परमेश्वर निर्मले, परमेश्वर सिंह राठौर, जितेन्द्र दिनकर, अनिल राठौर, अशोक सोनवानी, गोविन्द कश्यप सहित अन्य कांगे्रसजन उपस्थित थे ।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन-यापन करें नवदंपत्ति: उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव

Sun Mar 3 , 2024
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नवदंपत्तियों को दी शुभकामनाएं कार्यक्रम में 31 जोड़े पूरे रीति रिवाज से पवित्र बंधन में हुए आबद्ध कोरबा 03 मार्च 2024/ कोरबा के मां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement