रघुनंदन सेवा समिति की बैठक में शोभायात्रा को भव्य बनाने पर विचार

रघुनंदन सेवा समिति की बैठक में शोभायात्रा को भव्य बनाने पर विचार।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन जीयनपुर से निकलेगी राम शोभा यात्रा।
सगड़ी/आजमगढ़: रघुनंदन सेवा समिति जीयनपुर ने अयोध्या नगरी में बने राम जन्मभूमि मंदिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को नगर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया है। इन कार्यक्रमों को दिव्य स्वरूप देने के लिए समिति के सदस्यों की गुरुवार को सायंकाल तैयारी बैठक हुई।
बैठक में अपना विचार रखते हुए समिति के अध्यक्ष शेषबिंद बरनवाल ने कहा कि 22 जनवरी का अवसर हम सबके लिए ऐतिहासिक पल है। जो 500 वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद देखने को मिला है। नगर में निकलने वाली शोभायात्रा में जन सहभागिता के लिए अभी से प्रयास किया जाना चाहिए। तैयारी के बाबत जानकारी देते हुए सदस्यों को बताया कि 22 जनवरी को भव्य रथ पर राम दरबार का सजीव चित्रण होगा। शोभा यात्रा में बैंड बाजे,हाथी, घोड़े, ऊंट की व्यवस्था हो गई है। काशी के पांच प्रखंड विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चार की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। प्रशासन को शोभा यात्रा की जानकारी करा दी गई है। बैठक में डॉ गौरव कुमार जायसवाल, संतोष कुमार चौरसिया, शेषबिंद बरनवाल, राजेश सेठ, सोनू सेठ, अजय चौरसिया, रामकुमार, नवनीत बरनवाल, टिल्लू अग्रवाल, टीलू जायसवाल, विपिन जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, अंशु गुप्ता, मोनू , ऋतिक चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट सहित अयोध्याधाम जंक्सन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण

Sun Dec 31 , 2023
अयोध्या:————महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट सहित अयोध्याधाम जंक्सन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पणमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याप्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज अयोध्या दौरे पर रहे प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर शहर में अवैध सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए थे, प्रधानमंत्री के हाथों आज महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा नवीनीकृत […]

You May Like

advertisement