आज़मगढ़: मुसहर समाज के लोगों को अपराधिक मुकदमें में फसाने और गोली मारने की साजिश नहीं चलेगी

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

मुसहर समाज के लोगों को अपराधिक मुकदमें में फसाने और गोली मारने की साजिश नहीं चलेगी!

योगी के बुलडोजर राज के आतंक को तोडे़गी भाजपा माले!

आजमगढ़/ लालगंज।भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लालगंज में मुसहर समाज के लोगों को उत्पीड़ित करने, और योगी के बुलडोजर राज के खिलाफ, लालगंज तहसील पर मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया मार्च में लोग नारा लगा रहे थे बुलडोजर राज नहीं चलेगा, कानून का राज बहाल करो, मुसहर समाज के लोगों को फर्जी मुकदमें में फसाना बन्द करो आदि नारा लगा रहे थे। मार्च तहसील पर पहुंचा और वहाँ राज्यपाल को सम्बोधित 9 सुप्रीम मांग पत्र उपजिलाधिकारी लालगंज को सौंपा गया। मांगपत्र के माध्यम से चन्दौली, ललितपुर,फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर के पीडि़तों के साथ न्याय करने, योगी के बुलडोजर राज पर रोक लगाने, सिकरौरा और खंराट के मुसहर समाज के लोगों को फर्जी मुकदमें में फसाने पर रोक लगाने, राशनकार्ड के निरस्तीकरण पर रोक लगाने सहित तमाम मांगे की गयी। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि योगी मोदी सरकार ने गरीबों, मजदूरों, किसानों दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पर चौतरफा हमला कर दिया है।एक तरफ अवैध निर्माण के नाम पर बिना कानूनी प्रक्रिया पूरा किये गरीबों का घर गिराया जा रहा है तो दुसरी तरफ विधानसभा चुनाव के बाद योगी की पुलिस लालगंज के सिकरौरा और खंराट के मुसहर समाज के लोगों को फर्जी मुकदमें में जेल भेज रही है, और इधर मोदी योगी सरकारें राशनकार्ड और राशन बन्द करना चाहती है। भाकपा माले नेता ने कहा कि मोदी योगी सरकार समाज के हर हिस्से को आपस में लडा़कर राजनीति की रोटी सेंक रही है भाकपा माले लोगों को लामबंद कर लडा़ई तेज करेगी, मार्च एवं प्रदर्शन में भाकपा माले नेता कामरेड बसन्त, कामरेड विनोद सिंह, कामरेड कालिका, कामरेड किशुनदेव उर्फ रतन, कामरेड नागेन्दर, अनिल बनवासी, राम औतार बनवासी, नन्दलाल चौहान, हवलदार, प्रदीप आदि शामिल रहे,.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: नीमा और एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन

Tue May 24 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक नीमा और एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन। आजमगढ़। जनपद में रविवार की देर रात स्थानीय होटल के सभागार में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ और एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में हृदय रोग, अस्थि रोग, मधुमेह रोग, कैंसर रोग […]

You May Like

advertisement