किचछा:विधानसभा क्षेत्र में 7•50 करोड रुपये की लागत से 10 नी सड़कों के साथ 14 पुरानी सड़कों का निर्माण व पुनर्निर्माण के लिए निर्माण विभाग ने धंन राशि जारी

विधायक शुक्ला की प्रेस वार्ता, तमाम विकास कार्यों पर एक नजर
किचछा:विधानसभा क्षेत्र में 7•50 करोड रुपये की लागत से 10 नी सड़कों के साथ 14 पुरानी सड़कों का निर्माण व पुनर्निर्माण के लिए निर्माण विभाग ने धंन राशि जारी कर दी है। जिससे कुल 49 किलोमीटर सडके क्षेत्र में बनेगी,इस प्रकार क्षेत्र में कुल 24 सडके बनेगी। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि इन नवनिर्मित होने वाली सड़कों में nh-74 शमशान घाट किचछा से सुनहरा कैनाल रोड लालपुर आजादनगर तक जुडेगी। किचछा बाज़ार से रुद्रपुर रोड से उतराॅचल कालौनी होते हुए बंडिया बट्टा नमक फैक्ट्री तक,लालपुर मे nh-74 से आस्था एकलेव थक सी सी रोड ग्राम वीरु नगला में आंतरिक सी सी रोड,ग्राम जवाहर नगर गेट से जवाहर नगर तक मुख्य मार्ग 2 किलोमीटर,शान्ति पुरी नम्बर 2 में सुभाष जोशी के घर से डाम होते हुए केदार जोशी के घर तक 700 मीटर,किचछा के ग्राम दरउ के मुख्य मार्ग से अंबेडकर कालौनी तक सी सी रोड,जवाहर नगर सत्संग आश्रम से नंदा देवी मंदिर से लेमारट स्कूल तक 650 मीटर सी सी रोड,लालपुर से पक्की खमरिया मार्ग एसडीबीसी से विनिर्माण,शिमला कुरैया मोटर मार्ग से ग्राम मलसा होते हुए शमशान घाट से आगे भमरौला लंका मोटर मार्ग 2 किलोमीटर इस प्रकार यह 10 सडके जिसकी लंबाई 15 किलोमीटर तथा लागत चार करोड़ 40 लाख रुपये है। नई बनेगी तथा 14 पुरानी सडके जो टूट गई है उनके निर्माण हेतु 3 करोड 3 लाख निर्गत किए हैं। जिसमें लालपुर से महाराजपुर मार्ग डेड किलोमीटर,कनकपुर से प्रतापपुर मार्ग 2 किलोमीटर,आनंदपुर लिंक मार्ग 1 किलोमीटर,इंदरपुर लिंक मार्ग 2 किलोमीटर, लालपुर नगला मार्ग से गौरीकला तक शहीद देव बहादुर थापा मार्ग 2 किलोमीटर,रामेश्वरपुर नारायण पुर मार्ग से बखतावर लाल के खेत तक 1 किलोमीटर,किचछा दरउ मार्ग से सैजना लिंक मार्ग,सैजनी से रायपुर मार्ग 2 किलोमीटर,nh- 74 रामनगर प्रीतनगर मलसी भमरौला मार्ग तक 4 किलोमीटर,शान्तिपुरी को जाने वाले मार्ग से जवाहर नगर गोलगेट मार्ग चौराहे तक 1 किलोमीटर, शान्तिपुरी नम्बर 2 मेंढकानी से गन्ना सेंटर को मिलाने वाली सड़क 1 किलोमीटर,पिपलिया मोड से सूर्यनगर तेलियापुर बसरगर मार्ग 8 किलोमीटर nh-74 से भंगा तक भंगा मार्ग लिंक मार्ग,जवाहर नगर गोलगेट से सत्संग आश्रम मार्ग 2 किलोमीटर है। विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि शीघ्र ही किचछा हल्द्वानी मार्ग से शन्ति पुरी नम्बर 4 का मुख्य मार्ग व लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग एवं रपटा पुल के दितीय चरण की राशि जारी होने वाली है। इनमें प्रथम चरण का टेंडर हो चुका है। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किचछा मे उनका एजेंडा सिर्फ विकास है। उनकी लड़ाई किसी वयकती व किसी दल से नहीं बल्कि किचछा को उसके हक से पिछले 40 वर्षो से वंचित रखने वालो से है। किचछा को उसका हक दिलाना सबसे पुराने क्षेत्र किचछा को जो विकास में पिछड़ गया है।उसे रुद्रपुर, काशीपुर व हल्द्वानी से बड़ा शहर बनना उनका लक्ष्य है। जो तीन चार वर्षों मे पूरा कर लिया जाएगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के मित्र उन कार्यों के लिए भी धरना देते हैं।जो उनके चेयरमैन को करना है। इसका मतलब साफ है कि वह समझते हैं कि मै ही वह काम कर सकता हूँ इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दस लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण सहित एक गिरफ्तार 1000 हजार लीटर लाहन किया नष्ट

Sun Apr 4 , 2021
दस लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण सहित एक गिरफ्तार 1000 हजार लीटर लाहन किया नष्टरुड़की से अरसद लक्सर कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में भीकमपुर पुलिस चौकी द्वारा क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार रात्रि को अवैध कच्ची […]

You May Like

advertisement