वर्षों से टूटी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य हुआ सम्पन्न।

वर्षों से टूटी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य हुआ सम्पन्न।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

चंडीगढ़,4 जनवरी ( विजेश शर्मा ) : – राष्ट्रीय भ्र्रष्टाचार नियंत्रण एवम जनकल्याण संगठन की टीम के सहयोग से वर्षों से टूटी पड़ी सड़क का निर्माण सम्पन्न हो पाया है । जोकि बंजारा लेआउट होरामवु बैंगलोर शहर का एक क्षेत्र है। यहाँ पर बंगलौर महानगर पालिक (बीबीएमपी) पिछले 1 साल से बंजारा लेआउट की सफाई नहीं कर रहा था, इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को दी गयी थी लेकिन इसके बाद भी किसी ने भी सुध नही ली । इसके बाद के वसंथा की अगुवाई में राष्ट्रीय भ्र्रष्टाचार नियंत्रण एवम जनकल्याण संगठन के सदस्यों ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और काफी हद तक सफाई कार्य किया। इस बारे जानकारी देते हुए के. वसंथा राज्य अध्यक्ष कर्नाटक (नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ) ने बताया कि यहां क्षेत्र सड़क पूरी तरह से एक थार के बिना कीचड़ वाली सड़क थी, हमारी टीम द्वारा इसकी शिकायत बेंगलुरु नगारा अभिवर्द्दि विधायक सचिव बसवराज से की गई । क्योंकि वह व्यक्तिगत रूप से बंजारा लेआउट में आए था, शिकायत के तुरंत बाद इस मामले को गम्भीरता से लिया गया और सड़क निर्माण करवा दिया गया। वहीं राष्ट्रीय मुख्य सचिव, चेयरमैन, अध्यक्षा और पुरी राष्ट्रीय कमेटी ने श्री बंसथा की जमकर तारीफ की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- गुणवत्ता की जाँच, सूबे में सड़कों पर चल रहे काम की गुणवत्ता की होगी जाँच, पांच टीमों की किए गठन

Tue Jan 5 , 2021
उत्तराखंड:- गुणवत्ता की जाँच,सूबे में सड़कों पर चल रहे काम की गुणवत्ता की होगी जाँच,पांच टीमों की किए गठनप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड में चल रहे सड़कों के कार्यों की गुणवत्ता की जांच होगी। सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु ने जांच के लिए पांच टीमों का गठन […]

You May Like

advertisement