शहर में करोड़ों रुपए की राशि से होगा सडक़ों, गलियों, धर्मशालाओं व सामुदायिक केंद्रों का निर्माण : सुधा

शहर में करोड़ों रुपए की राशि से होगा सडक़ों, गलियों, धर्मशालाओं व सामुदायिक केंद्रों का निर्माण : सुधा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

विधायक सुभाष सुधा ने नप अधिकारियों को दिए आदेश, विकास कार्यों का टैंडर हुआ जारी।
30 अगस्त को खोले जाएंगें टैंडर।
मोहन नगर से सिरसला रोड व सैशन हाउस से सैक्टर 13 तथा अग्रसेन चौक से कैलाश नगर और डीसी आवास तक बनेगी सडक़।

कुरुक्षेत्र 27 अगस्त : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में करोड़ों रुपए की राशि से सडक़ों, गलियों, धर्मशालाओं व सामुदायिक केंद्रों सहित अन्य विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। इस शहर में लगभग 31 छोटे व बड़े विकास कार्यों के लिए नगर परिषद की तरफ से टैंडर जारी कर दिए गए है। इन सभी टैंडर को 30 अगस्त को खोला जाएगा। इन सभी विकास कार्यों पर जल्द निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा शनिवार को बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिपली रोड से श्मशान घाट सिरसला रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा, वार्ड 31 में सब्जी मंडी के निकट शास्त्री व सुनार धर्मशाला, लक्ष्मण चौक रेलवे स्टेशन पपर सुनार धर्मशाला, वार्ड 24 में बैरागी धर्मशाला के निर्माण को पूरा करने, सेक्टर 5 में मकान नंबर 1912 के पास गलियों का निर्माण,वार्ड 20 में गुरुद्वारा के निकट महेंद्र सिंह के घर से उजागर के घर तक, वार्ड 8 मोहन नगर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा करने, वार्ड 18 में मेन रोड का निर्माण कार्य, वार्ड 28 में शास्त्री मार्केट में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, वार्ड 20 में प्रतीक गोयल के घर से सुषमा के घर तक गली
वार्ड 5 में अफजल के घर से सरस्वती नदी तक गली, वार्ड 18 में प्रवीण के घर से नरेश सचिव के घर तक गली का निर्माण कार्य किया जाएगा।
नगर परिषद की तरफ से डा. बीआर अंबेडकर वेल्फेयर कमेटी के कैबिन व गेट बनाने तथा कोर्ट यार्ड में पेवर ब्लाक लगाएं जाएंगे, अग्रसेन चौंक से शिवालिक कांप्लेक्स कैलाश नगर तक आईपीबी की गली बनाने, कैलाश नगर सिद्घ गुफा से डीसी आवास तक आईपीबी गली, सैक्टर 13 सैशन हाउस से लेकर मकान नंबर 700 तक सडक़ निर्र्माण, सैक्टर 8 में मकान नंबर 409 पी से 424 पी तक गली निर्र्माण, सेक्टर 4 में मकान नंबर 800 पी से 787 पी तक, मकान नंबर 922 पी से 907 पी, 906 पी से 891 पी तक गली का निर्माण किया जाएगा। नप द्वारा कंडा चौक से रेलवे स्टेशन तक पानी निकासी के लिए ड्रेन व शहर के एमसी क्षेत्र में पानी निकासी के साथ साथ अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे। इसके अलावा शहर के विभिन्न पार्को की रिपेयर और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
शहर से बेसहारा पशुओं को पकडने का टेंडर। खुलेगा 30 अगस्त को
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस टेंडर को 30 अगस्त को खोला जाएगा। इस समय अवधि के बाद शहर से बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाया जाएगा। इससे शहर वासियों की समस्या समाप्त हो जाएगी और सडक़ दुर्घटनाओं पर अकुंश लग पाएगा।
जिला लाइब्रेरी में वाहनों के लिए बनेगा शैड
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जिला लाइब्रेरी में वाहनों को पार्किंग करने के लिए शेड की काफी समय से मांग की जा रही थी। इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से शैड बनाने के कार्य को पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और यह टेंडर 30 अगस्त को खोला जाएगा।
स्वच्छता कर्मियों को नप की तरफ से दी जाएगी वर्दी।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को नगर परिषद की तरफ से वर्दी मुहैया करवाई जाएगी। इन कर्मियों को वर्दी देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इन कर्मियों को उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े की वर्दी दी जाएगी। इस के लिए नगर परिषद की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है। यह टेंडर भी 30 अगस्त को ही खोला जाएगा।
नगर परिषद कार्यालय का होगा नवीनीकरण।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद के कार्यालय का नवीनीकरण भी किया जाएगा। इस कार्यालय की रिपेयर की जाएगी और छत पर टाइल्स लगाई जाएगी। इस कार्य के लिए योजना तैयार कर ली गई है। इस कार्य के लिए भी नगर परिषद की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है और 30 अगस्त को टेंडर खोला जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय अस्पताल में बीना सर्जरी के आयुर्वेदिक इलाज से गर्भाशय की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का सफल इलाज

Sat Aug 27 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 चार साल बाद रेनू के मां बनने का सपना हुआ पूरा। कुरुक्षेत्र : हर महिला की चाहत होती है कि वो मां जरूर बने। मगर स्वास्थ्य की खराबी और बिगड़ी जीवनशैली की वजह से कई महिलाओं का मां बनना मुश्किल हो […]

You May Like

advertisement