बिहार:विद्युत कर्मी के मनमानी से उपभोक्ता परेशान

अमौर प्रखंड के बरबट्टा पंचायत के बंगामा गांव के वार्ड नंबर 9 और 10 में विद्युत कर्मी के मनमानी से उपभोक्ता परेशान ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल वसूली अवैध रूप से किया जाता है अमौर पावर हाउस के जेई को पाया गया है ग्रामीणों के साथ अवैध रूप से गाली-गलौज और अभद्र शब्द का प्रयोग करके डराया और धमकी दी जा रही है महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और जेल भेजने की धमकी भी दिया जाता है किसी किसी के यहां मीटर के साथ छेड़खानी करते हुए तार को अलग कर मीटर को अपने कब्जे में लेते हुए चला जाता है एवं मीटर लेने का प्रयास भी किया और उस व्यक्ति को कोई जानकारी दिए बिना अवैध रूप से फंसाने की धमकी भी दिया जाता है खासकर बंगामा गांव में तार का वायरिंग भी बहुत खराब है जगह-जगह तार जला हुआ है जिससे कई बार जान माल की भी मृत्यु हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है उस तार को बदलने के लिए अमौर जेई को कई बार आवेदन भी दिया गया और मौखिक रूप से हम लोग कहे तो उन्होंने टालमटोल करते रहा साथ ही तार बदलने के बदले में पैसों का नाजायज मांग कर रहा है हम गरीब जनता ओं के साथ इस तरह की दुशव्यवहार की घटना जेई करते चले आ रहे हैं ग्रामीण शाहनवाज रमजान अबू फजल पटकन शादीर इसराइल वारिस रूही बेगम इशरत जहां फरको सोनिया हैजून ग्रामीणों ने एसपी के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:सपा प्रत्याशी अरविन्द यादव ने भाजपा वअधिकारियो पर लगाया आरोप कहा मुझे हराया गया

Fri Mar 11 , 2022
कन्नौज छिबरामऊसपा प्रत्याशी अरविन्द यादव ने भाजपा वअधिकारियो पर लगाया आरोप कहा मुझे हराया गया है। तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻👇 कन्नौज ब्रेकिंग – हार के बाद धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह यादव। अरविंद ने जिला प्रशादन के अफसरों पर लगाया जबरन हराने के आरोप। सपा […]

You May Like

Breaking News

advertisement