सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से विद्युत बिल में ‘‘एकमुश्त समाधान योजना‘‘ शुरू उपभोक्ता 100 प्रतिषत सरचार्ज छूट के साथ जमा कर सकते हैं अपना बिजली बिल

सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से विद्युत बिल में ‘‘एकमुश्त समाधान योजना‘‘ शुरू उपभोक्ता 100 प्रतिषत सरचार्ज छूट के साथ जमा कर सकते हैं अपना बिजली बिल

प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बिल जमा करने हेतु एकमुश्त समाधान योजना का शुभारम्भ
किया गया है। जिसके द्वारा एलएमवी-1 घरेलू एवं एलएमवी निजी नलकूप श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार की 100 प्रतिशत छूट हेतु ‘‘एकमुश्त समाधान योजना‘‘ काॅमन सर्विस सेन्टरों ( सी एस सी केन्द्रों) के माध्यम से शुरू की गयी है। जो कि जनपद में स्थिति सभी सी एस सी केंद्रों पर उपलब्ध है।
एकमुश्त समधान योजना में ग्रामीण के सभी घरेलू और निजी नलकूप के बकायेदारों को उनके दिनांक 31.01.2021 तक के विद्युत बकाये पर सरचार्ज के रुप में लगायी गयी धनराशि में
100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना मे पंजीकरण दिनांकः 01 मार्च
2021 से 15 मार्च 2021 तक लागू रहेगा। सभी विद्युत बकायेदार इस अवधि में अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराकर छूट का लाभ लेते हुये अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर सकते हैं।
उक्त योजना का लाभ पाने हेतु उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं का योजना के अंतर्गत सबसे पहले
आॅनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। योजना में उपभोक्ता के आॅनलाइन पंजीकरण के समय खाता संख्या फीड करते ही उपभोक्ता का समस्त विवरण यथा पंजीकरण हेतु देय धनराषि, मूल बिल धनराशि, सरचार्ज मे छूट, भुगतान की स्थिति इत्यादि परिलक्षित होंगी। पजीकरण के समय उपभोक्ता का फोन नम्बर एवं बिल संशोधन का विकल्प अवष्य लिया जाएगा। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओ को उनके माह जनवरी 2021 तक के विद्युत बिल में प्रदर्षित मूल धनराषि का 30 प्रतिषत एवं
दिनांक 31 जनवरी 2021 के उपरान्त के वर्तमान देयों को एकसाथ जमा करना होगा, जिसके बाद ही उपभोक्ता का पंजीकरण पूर्ण होगा। पंजीकरण के बाद यदि उपभोक्ता बिल संषोधन का विकल्प चुनता है तो सम्बन्धित विद्युत वितरण खण्ड के अधिषासी अभियन्ता का यह दायित्व होगा कि वह 07 दिन के अन्दर उपभोक्ता का बिल आॅनलाइन संषोधन करे, जिसकी सूचना उपभोक्ता को तत्काल
एसएमएस के माध्यम से संषोधित बिल की सूचना प्रेशित हो जाएगी, जनपद गोरखपुर में मौजूद लगभग .1120 सी एस सी केंद्रों पर विद्युत उपभोक्ता इस योजना में अपना पंजीकरण कराकर सरचार्ज में 100 प्रतिषत छूट के साथ अपना बकाया विद्युत बिल संषोधन कराकर जमा कर सकते हैं। यह जानकारी सी0एस0सी0 ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लि0 के जिला
प्रबन्धक विकास कुमार ने दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

Wed Mar 3 , 2021
थाना सिकरीगंज हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार गिरफ्तारी का स्थान व समय-पिपरी तिराहा के पास दिनांक 03.03.2021 समय 10:30 बजे बरामदगी जामा तालाशी–1- 2000रु0 के 1 नोट, 500रु0 के 8 नोट, 20रु0 के 2 नोट कुल 6040 रु02- एक अदद मोबाईल एप्पल कंपनी अभियुक्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement