जालौन: नहीं रुक रहा अधिबक्ताओं पर हमले का सिलसिला वार भवन में घुसकर की मारपीट

नहीं रुक रहा अधिबक्ताओं पर हमले का सिलसिला वार भवन में घुसकर की मारपीट

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)अभी कुछ चंद दिनों पहले ही वार संघ उपाध्यक्ष अधिबक्ता के ऊपर कुछ लोगों ने उस समय हमला कर घायल कर दिया जब अधिवक्ता न्यायालय जा रहा था इस घटना को घटित हुई चंद दिन ही बीत पाए और दिन गुरुवार को फिर एक अधिवक्ता पर अराजक तत्वों ने पुलिस से बैखोफ होकर वार भवन के अंदर ही प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया मामला कोतवाली के मुहल्ला पटेल नगर का है जहां के निवासी अधिवक्ता असित कुशवाहा पुत्र लालाराम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 24 नबम्बर 2022 समय करीब 12.30 बजे दोपहर की है जब मेरे घर से फोन आया कि मेरी माँ व परिवार वालों को अज्ञात एक सैकड़ा लोगों ने घर में घुसकर मारापीटा और लाखों रुपये का सामान लूट ले गए तब मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस परिवार वालों को अस्पताल ले गयी इसी बीच मै वार भवन के अंदर बस्ते पर बैठा था तभी एक सैकड़ा लोग वार भवन में घुस आए और मुझे मारते पीटते हुए मुझपर प्राण घातक हमला किया और मेरी सोने की जंजीर लूट ली इतना ही नहीं उक्त लोगों ने उपस्थित अधिबक्ताओं के साथ भी गाली गलौच की उस भीड़ में मैने रजनीकांत पटेल शशिकांत पटेल पुत्र गण महेश पटेल निवासी जय माँ काली लॉज के पास पटेल नगर व मिथुन पटेल निवासी ग्राम कनासी थाना नदीगांव व बीरू पटेल पुत्र लालसिंह निवासी ग्राम बड़ी कैलिया थाना कैलिया व दाऊ परे था पुत्र नामालूम व सुनील पटेल निवासी ग्राम बिरगुवां और अरुण पटेल निवासी केलरगंज मै जो जिम चलाता है को ही पहंचान पाया हूँ उक्त सभी लोग हमला करने के उपरांत आशीर्वाद होटल में भाग गए असित कुशवाहा ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ग्रामसभा डीह में पोखरी पर अवैध कब्जा को प्रशासन के हटवाया

Fri Nov 25 , 2022
मुबारकपुर आजमगढ़ ग्रामसभा डीह में अवैध पोखरी पर कब्जा को लेकर ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर जल निकासी समस्या को हल करने की लगाई गुहार जिला अधिकारी ने राजस्व विभाग को अवैध कब्जे को मुक्त कराने का आदेश किया आपको बताते चलें कि सरकार जहां एक तरफ […]

You May Like

Breaking News

advertisement