कन्नौज:करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत

सौरिख

नादेमउ क्षेत्र के संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई l लाइनमैन बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन जोड़ने का कार्य कर रहा था l अचानक करंट की चपेट में आ जाने से हादसा हो गया l जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई l क्षेत्र के ढका पुरवा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ बड़े पुत्र विश्वनाथ सिंह उम्र 30 वर्ष एक संविदा कर्मी लाइनमैन था l हसेरन बिजली घर में तैनाती थी l शाम को अपने घर से लाइन जोड़ने के लिए नादेमउ आया तभी उन्होंने लाइन जोड़ने के लिए ट्रांसफॉर्म में तार जोड़े l तार जोड़ने का कार्य कर रहा था अचानक करंट की चपेट में आने से नीचे आ गिरा l 11000 लाइन की चपेट में आने से उनका शरीर पूरी तरह से झुलस गया l मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तुरंत उच्च अधिकारियों को फोन करके बिजली आपूर्ति बंद करवाई l घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया l मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया l समाचार मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया l गांव के लोग एकत्रित हो गए l अमित श्यामू से बड़ा था l बहन की शादी हो गई थी l उसके पिता भूतपूर्व सैनिक थे जो कुछ साल पहले दुनिया छोड़कर चले गए थे l उसके तीन बच्चे हैं l सबसे बड़ी बेटी स्वाति जो 6 वर्ष की प्रांशी 4 वर्ष की वहीं छोटा बालक 5 महीने का है l मृतक के परिवार में पत्नी बच्चों और मां का रो रो कर बुरा हाल है l मृतक अपने पीछे 3 नाबालिक बच्चों को छोड़ गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:प्रीतम नगर डबर मर्डर कांड एसएसपी ने किया खुलासा

Wed Jun 16 , 2021
दारोगा की राइफल से की गई थी दोनों भाइयों की हत्या मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रायफल दस कारतूस किए बरामद रुद्रपुर: रुद्रपुर के ग्राम प्रीतनगर में खेत की मेड को लेकर की गई दो सगे भाईयों की हत्या करने के मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक […]

You May Like

advertisement