विवादित बिहार सरकार जमीन कब्जा करने के लिए जमकर भांजी लाठियां

विवादित बिहार सरकार जमीन कब्जा करने के लिए जमकर भांजी लाठियां

अररिया
सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत थरिया बकिया मौजे के मुद्दतों से विवादित बिहार सरकार जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग व विधि विधान और नियम कानून को अपनी जेब में लेकर घूमने वाले दर्जन भर भू माफियाओं ने बुधवार को जमकर लाठियां और धारदार हथियार भांजते हुए महिला सहित 4 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी देते हुए पीड़ित सत्तर वर्षीय मसोमात मुस्तरी पति स्वर्ग अलाउद्दीन साकिन बोकड़ा वार्ड संख्या दस ने बताया कि अंचल फारबिसगंज के थरिय बकिया मौजा खाता संख्या 815 , खेसरा 590 व 863 रकबा कुल 27 एकड़ 63 डिसमिल जमीन बिहार सरकार हो गया था। जिसके विरुद्ध हमलोगों ने न्यायलय में मामला दर्ज कराया है। जो अब भी विचाराधीन है। इस क्रम में ही नियम कानून के विपरीत और न्यायलय के निर्णय आए बगैर ही उक्त जमीन का बंदोबस्ती पर्चा कुछ महादलितों के नाम से निर्गत कर दिया गया। जमीन हमारे दखल कब्जे और जोत आबाद में है। जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए महादलितों ने गांव के ही कुछ भू माफियाओं के पास लगभग दो माह पूर्व जमीन औने पौने दाम पर एग्रीमेंट बना दिया। तब से भू माफियाओं द्वारा जमीन खाली करने के लिए रोज गैलीगलोज और जान से मारने की धमकियां दिया जा रहा था। बुधवार को दो दर्जन भू माफियाओं ने तीन ट्रैक्टर और हथियार से लैस होकर जमीन कब्जा करने पहुंचा। हमलोग मना करने गए तो हम सभो को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इधर इस मामले में दानिश पिता हय्युल, भोलवा पिता हबीब, शादमान तबरेजी पिता स्वर्ग तबरेज, शाकिब पिता मुश्ताक, मालदाह जिला निवासी आफताब पिता नमालुम सहित कुल इक्कीस लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि अवेदन मिला है। अनुसंधान किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग हुई तेज़ एआईसीसी सदस्य इन्तेखाब आलम ने भी पीएम को लिखा पत्र

Thu Sep 15 , 2022
राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग हुई तेज़ एआईसीसी सदस्य इन्तेखाब आलम ने भी पीएम को लिखा पत्र।अररियाऑल इंडिया ओबीसी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को ज्ञापन के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण […]

You May Like

advertisement