आज़मगढ़: बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद, कैंची से गले पर वार कर मार डाला ,आक्रोशित बाजारवासियों ने लगाया जाम

बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद, कैंची से गले पर वार कर मार डाला ,आक्रोशित बाजारवासियों ने लगाया जाम

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईनहां बाजार में एक नाई की दुकान पर पहले बाल कटवाने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। इसी बीच एक युवक ने दूसरे के गले पर कैंची से वार कर घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इस वारदात से आक्रोशित बाजारवासियों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। तनाव को देखते हुए एतिहात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
दरअसल, कोईनहा बाजार निवासी शिवशंकर ठठेरा पुत्र हरिकेश ठठेरा अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। वह गांव-गांव फेरी कर बक्सा बनाने का काम करता था। बुधवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर के सामने एक गुमटी में नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए गया। वहां बड़सड़ा आईमा गांव निवासी परवेज उर्फ शिब्बू पुत्र शमशाद से बाल पहले कटवाने को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच परवेज ने कैंची से शिवशंकर के गले में वार कर दिया। जिससे शिवशंकर घायल होकर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन शिवशंकर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर घटना से आक्रोशित व्यापरियों ने गुरूवार की सुबह से ही कोईनहा बाजार की दुकानें बंद कर विरोध में चक्का जाम कर दिया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईनहा बाजार में एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था जिसमें परवेज ने शिवशंकर के गले पर कैंची से वार कर दिया। जिससे की इलाज के दौरान शिवशंकर की मौत हो गई। पुलिस ने परवेज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी अपडेट: हेमंत साहू के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम दौरे के दौरान काले झंडे के साथ प्रदर्शन किया,

Thu Jun 2 , 2022
यूथ काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में दर्जनों काग्रेस कार्यकर्ता सीएम के हल्द्वानी आगमन का काले झंडे के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। काग्रेस कार्यकर्ता यूथ महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में आईएसबीटी के निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम […]

You May Like

Breaking News

advertisement