दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वाधान में आज चीफ़ वार्डन राजीव शर्मा एवं उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा के के दिशा निर्देशन में कोर की समन्वयक बैठक का आयोजन महापौर बरेली के सिटी ऑफिस निकट बड़े पोस्ट ऑफिस के सभागार में आयोजित की गई जिसमें बरेली नागरिक सुरक्षा के तीनों प्रभाग- अलखनाथ प्रभाग, बारादरी प्रभाग एवं सिविल लाइंस प्रभाग के प्रभागीय वार्डन्स के नेतृत्व में उनके वार्डन उपस्थित हुए बरेली सिविल डिफेंस वर्तमान समय में 555 सक्रिय वार्डन सेवा में कार्यरत हैं जो सदैव निस्वार्थ भाव से सेवारत होकर अपने कार्य को करते हैं। तथा इस सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए चीफ वार्डन राजीव शर्मा द्वारा दिनांक 27 को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर से पूर्व एक समन्वयक बैठक आयोजित कर सभी वर्गों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डिवीज़नल वार्डेन कलीम हैदर सैफ़ी ने किया।
उप नियंत्रक राकेश मिश्रा द्वारा रक्तदान के विषय में समस्त वार्डेनों को उसके लाभ बताये गए और मानव सेवा के प्रति किए जाने वाले कार्यों की सराहना की डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार द्वारा वार्डन्स को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया अलखनाथ प्रभाग के प्रभागीय वार्डन डॉ हरिओम मिश्रा द्वारा चीफ वार्डन को आश्वासन दिया अलखनाथ प्रभाग तन मन और धन तीनों से आपके साथ है कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अलखनाथ प्रभाग हर संभव प्रयास करेगा। बारादरी प्रभाग के प्रभागीय वार्डन रंजीत वशिष्ठ द्वारा पूर्ण सहयोग की बात की गई तथा मानव सेवा के इस कार्य पर हम सभी को सहयोगात्मक भूमिका में रहकर कार्य करना होगा तभी हम बरेली में नागरिक सुरक्षा को एक नई पहचान दे सकते हैं। उप प्रभागीय वार्डन आरक्षित अमित पन्त उप प्रभागीय वार्डन कलीम हैदर सैफी, संजय पाठक, ताहिर कमाल, कमलेश वर्मा, मो0 फ़रहान, श्रीमती गीता शर्मा, हरीश भल्ला, अनिल शर्मा ,पवन कालरा सहित लगभग 250 वार्डन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में चीफ वार्डन राजीव शर्मा द्वारा उपस्थित सभी वार्डों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करने की बात कही गयी।