मध्य प्रदेश /रीवा/ग्राम पंचायतों में संचालित किए गए कोरेन्टाईन सेंटर

मध्य प्रदेश //रीवा// ग्राम पंचायतों में संचालित किए गए कोरेन्टाईन सेंटर।

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश….8889284934

कोविड 19 (कोरोना वायरस) के द्वितीय लहर का तीव्र प्रसार वर्तमान में हो रहा हैं, ज़िलें में विभिन्न राज्यों/ज़िलों से अप्रवासी श्रमिक/अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वापस आ रहें है जो कि अधिकांश ऐसे शहर से आ रहें जहाँ पर कोरोना संक्रमण व्यापक रूप से हैं, जिनसे संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना हैं समस्त ग्राम पंचायतों में कोरेन्टाईन सेंटर संचालन हेतु श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा निर्देश दिया गया हैं कि –
1) समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक दिवस आ रहे प्रवासियों की जानकारी संधारित कर उक्त जानकारी से जनपद/ज़िलें को प्रेषित करें.
2) कोरेन्टाईन सेंटर( ग्राम पंचायतों भवन,विद्यालय अन्य सरकारी भवन) में पेयजल,शौचालय, दैनिक उपयोग हेतु जल,बिजली की व्यवस्था,बिस्तर(गद्दे),सेनेटाइजर एवम मास्क अन्य की व्यवस्था अनिवार्यतः करें यदि अप्रवासियों के लिए भोजन व्यवस्था उनके परिजनों द्वारा किया जाना हैं, यदि कोई परिजन नही हैं तो संबंधित के लिए भोजन व्यवस्था करें।
3)अप्रवासियों को कोरेन्टाईन सेंटर 5 दिन सेन्टर में रहें के बाद परीक्षण उपरांत घर जा सकेंगे ।
4)कोरेन्टाईन सेंटर में आवश्यक सुविधाओं हेतु सचिव साथ ही पटवारी ,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम ANM कि निर्देशानुसार ड्यूटी लगाई गई है।उक्त कोरेन्टाईन सेंटर के बेहतर संचालन हेतु जनपद स्तर से अधिकारियों की डयूटी लगाई हैं।सेंटर में आवश्यक फ़ोन no भी दीवार में लेखन किया गया हैं।
⭕निर्देशानुसार कोरेन्टाईन सेंटर में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कर संचालित किए जा रहे एवम ज़िलें में आ रहे अप्रवासियों की जानकारी,कोरेन्टाईन सेंटर रुके अप्रवासियों की जनपदवॉर जानकारी निम्नानुसार हैं-
⭕दिनांक 17/04/2021 को जनपद वॉर संचालित कोरेन्टाईन सेंटर जनपद पंचायत गंगेव 87,हनुमना 156,जावा 80,मउगंज 84,नईगढ़ी 76,रायपुर 117,रीवा 92, सिरमौर 103,त्योंथर 97 कुल 892 ज़िलें में।
⭕17/04/2021 दिनांक तक आये अप्रवासियों की संख्या जनपद वॉर जनपद गंगेव 25,हनुमना 89,जावा 35,मउगंज 19, नईगढ़ी 76,रायपुर 117,रीवा 11,सिरमौर 60,त्योंथर 23 कुल ज़िलें में 361।
⭕आज दिनांक को आये अप्रवासियों की संख्या जनपद वॉर जनपद गंगेव 2,हनुमना 39,जावा 23,मउगंज 45, नईगढ़ी 12,रायपुर 27,रीवा 4,सिरमौर 12,त्योंथर 0 कुल ज़िलें में 164।
⭕अप्रवासी कोरेन्टाईन सेंटर में कोरेन्टाईन किये गए है जनपद वॉर जनपद गंगेव 2,हनुमना 31,जावा 0,मउगंज 2, नईगढ़ी 3,रायपुर 26,रीवा 0,सिरमौर 9,त्योंथर 9 कुल ज़िलें में 82।
⭕अप्रवासी जो कोरेन्टाईन सेंटर में कोरेन्टाईन नही किये गए उनके घरों में कोविड 19 के प्रोटोकॉल अनुसार होम कोरेन्टाईन में रखा गया हैं संबंधित को उक्त का कड़ाई से पालन करना आवश्यक होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा/ किसान बिल के विरोध में 105बे दिन किसान राघवेंद्र सिंह सिंघानिया के नेतृत्व में जारी रहा धरना

Sat Apr 17 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा/ किसान बिल के विरोध में 105बे दिन किसान राघवेंद्र सिंह सिंघानिया के नेतृत्व में जारी रहा धरना ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा 17 अप्रैल 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान […]

You May Like

advertisement