अतरौलिया बाजार में जमकर उड़ाई जा रही है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

अतरौलिया बाजार में जमकर उड़ाई जा रही है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। सब्जी मंडी समेत अन्य बाजारों में भी सैकड़ों की संख्या में उमर रही है भीड़ अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया बाजार में कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां। दुकानों पर जहां भीड़ उमड़ रही है वही प्रशासन की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। बता दे कि नगर पंचायत अतरौलिया और आसपास कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। काफी लोग कोरोना वायरस की भेट चढ़ चुके हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ना तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और ना ही किसी नियम को मानने को तैयार है। ताजा मामला अतरौलिया बाजार में देखने को मिला है जहां पर सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर सामान की खरीदारी कर रहे हैं और उनमें से कईयों ने तो मास्क भी नहीं लगाया है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात ही क्या करें वहां पर खड़े होने तक की जगह नहीं है। लोग एक दूसरे से सट कर खड़े हो रहे हैं और किसी भी प्रकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे मैं कोविड- 19 का खतरा बढ़ गया है और पूरे बाजार में वायरस फ़ैलने का खतरा है। ऐसी जगहों पर जिम्मेदार लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं, लाख दावा करने वाला शासन प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है जिसे अब जनता से कोई मतलब नहीं है। शासन प्रशासन जनता से किसी प्रकार के नियम का पालन नहीं करवा रहा है। यदि इसी तरह से चलता रहा तो कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचेगा जो कोरोना से संक्रमित ना हो जाए। यह खतरा इतना बड़ा है लेकिन जनता इसे हल्के में ले रही है और किसी प्रकार की नियम का पालन नहीं कर रही है। वहीं नगर पंचायत में इन दिनों लगन का सीजन होने से काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। तमाम दुकानों पर ना सैनीटाइजर है, और ना ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। पैसों की लालच में दुकानदार खुद कोविड- 19 नियमों को दरकिनार कर रहे हैं तथा सामाजिक दूरी का भी उल्लंघन किया जा रहा है। दर्जनों मौतों के बाद भी नगर प्रशासन को विड- 19 का पालन कराने में पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने देहरादून डीएम को दिए निर्देश ऑक्सीजन सप्लायर के सही नंबर उपलब्ध कराए

Thu Apr 29 , 2021
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने देहरादून डीएम को दिए निर्देश ऑक्सीजन सप्लायर के सही नंबर उपलब्ध कराए।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नैनीताल हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी देहरादून की ओर से जारी ऑक्सीजन सप्लायरों के गलत नंबर अंकित करने और उत्तराखंड पोर्टल में अस्पतालों की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के मामले में दायर जनहित […]

You May Like

advertisement