डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस पर 5 हजार लोगों को वितरीत की कोरोना बचाव किट।

डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस पर 5 हजार लोगों को वितरीत की कोरोना बचाव किट।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 29 अप्रैल :- डेरा सच्चा सौदा के 73 वें स्थापना दिवस के मौके पर साध संगत की ओर से 5 हजार लोगों को कोरोना बचाव किट वितरीत की गई हैं। डेरा सच्चा सौदा के जिला 25 मैंबर कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश व बाबा रामदास ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के 73 वें स्थापना दिवस के मौके पर साध संगत द्वारा जिले भर में कोरोना बचाव किट वितरीत की गई हैं। उन्होने कहा कि साध संगत की ओर से भट्टों पर जाकर, गरीब बस्तियों में जाकर, बाजारों व अन्य जरूरतमंद लोगों को ये किटें वितरीत की गई हैं। उन्होने बताया कि कोरोना बचाव किट में मुख्य रूप से 10 पैकेट काढा, सैनिटाईजर, 5 मास्क, साबुन, परिवार के सदस्यों के हिसाब से विटामिन सी की गोलियां व भाप मशीन दी गई हैं। उन्होने कहा कि सेवादारों द्वारा किट देने के साथ साथ उन्हे बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक भी किया गया है। आमजन को समझाया गया कि किस प्रकार से मास्क का प्रयोग करें। सेवादारों ने आमजन को सोशल डिस्टैंसिंग, काढा बनाने के तरीके बारे में भी बताया। वही कई स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरीत किया गया है।
पुलिस कर्मियों को किट भेंट कर किया सैल्यूट।
बृजमोहन व राकेश ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने कोरोना काल में डयूटी कर पुलिस कर्मियों को कोरोना बचाव किटें भेंट कर सैल्यूट किया। डेरा अनुयायी प्रवीण खासपुर ने कहा कि पुलिस कर्मी, डॉक्टर व अन्य कोरोना वरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा कर रहे हैं। देश पर आए इस संकट काल में यह इससे बडा सेवा कार्य है। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी द्वारा लिखे गए पत्र में कोरोना से बचाव के उपाय भी लिखे हैं। जिसमें कहा गया है कि रोजाना सुबह के समय नीम व गिलोय टहनी पत्तों समेत 100-100 ग्राम कूटकर 2 लीटर पानी में डालकर उसकी भांप, 25 लम्बे-लम्बे स्वांस लेते-छोड़ते हुए या दो मिनट लें। वहीं पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि कोरोना मरीजों के लिए साध-संगत अपनी एंबुलेंस की सेवाएं प्रदान करें। पूज्य गुरु जी के रूहानी पत्र पर अमल करते हुए साध-संगत ने प्रण किया कि वे कोरोना वॉरियरस डॉक्टर, नर्सें, पुलिस व एम्बुलेंस के ड्राइवरों को किन्नू, संतरा, नीम्बू पानी, व फू्रट बांटेंगे। साथ ही कोरोना वॉरियरस को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सेल्यूट करेंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे।
जरूरतमंद लोगों को कोरोना बचाव किट भेंट करते सेवादार।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बसपा विधायक आजाद अरिमर्दन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघर लालगंज,महिला अस्पताल लालगंज को अपने निधि से दिया 25 लाख रुपये

Thu Apr 29 , 2021
बसपा विधायक आजाद अरिमर्दन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघर लालगंज,महिला अस्पताल लालगंज को अपने निधि से दिया 25 लाख रुपये विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ लालगंज विधानसभा के बसपा विधायक आजाद अरिमर्दन ने कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अपने विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement