पूर्णिया जिले में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 51 लाख पार

पूर्णिया जिले में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 51 लाख पार

पूरे देश में टीकाकरण का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंचा: डीएम
स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर दिया जा रहा है टीका: सीएस
साढ़े 15 लाख लोगों का हुआ एंटीजन कोरोना टेस्ट: डीआईओ
बूस्टर डोज़ लेने के बाद बंगाली परिवार की महिलाओं ने टीके लगवाने के लिए की अपील: लाभार्थी
 

पूर्णिया
जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि पूरे देश में 200 सौ करोड़ लाभार्थियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है। पूर्णिया ज़िले में अब तक 51 लाख 7 हजार 535 लोग टीकाकृत किये गये हैं। उन्होंने अपील की कि जिनका भी टीकाकरण का पहला, दूसरा या बूस्टर डोज लगना शेष है, वे सभी अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर टीकाकरण अवश्य करवा लें। टीकाकरण केंद्र या टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए अपने गांव की आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी या ग्राम पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर लें।

ज़िले के स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर दिया जा रहा है टीका: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि ज़िले के सीमावर्ती इलाकों में कोविड-19 की जांच को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ज़िले  में अभी तक 24 लाख 48 हजार 260 को प्रथम डोज़, 23 लाख 12 हज़ार 852 को दूसरा डोज़ तथा 3 लाख 46 हजार 423 लोगों को बूस्टर डोज़ दिया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दूसरी खुराक लिए हुए छः महीने या 26 सप्ताह से अधिक हो गये  हैं, तो उनके लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध है। यह सुरक्षित और अन्य कोरोनारोधी (कोविशील्ड या कोवैक्सीन) की तरह संक्रमण से बचाव में प्रभावशाली है।

अभी तक 15 लाख 58 हजार 731 लोगों का हुआ एंटीजन टेस्ट: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि 1 मार्च 2021 से लेकर 2 सितंबर 2022 तक 15 लाख 58 हजार 731 लोगों का एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया है। ज़िले में 12 से 14 आयु वर्ग में 1 लाख 30 हजार 425 किशोरों को पहला डोज़ दिया गया है। 93 हज़ार 893 किशोर एवं किशोरियों को टीके  का दूसरा डोज़ लगाया गया है। 15 से 17 आयु वर्ग में 2 लाख 17 हज़ार 494 युवाओं को टीके की दूसरी ख़ुराक़ जबकि 1 लाख 85 हज़ार 584 लाभार्थियों को टीके की दूसरा डोज़ दी गई है। 18 से अधिक आयु वर्ग के 21 लाख 341 को पहला जबकि 20 लाख 33 हजार 375 लाभार्थियों को दूसरा डोज़ दिया गया है। इसी तरह अभी तक 3 लाख 46 हज़ार 423 लाभार्थियों को बूस्टर डोज़ लगाई गई है।

 
बूस्टर डोज़ लेने के बाद बंगाली परिवार की महिलाओं ने टीके लगवाने के लिए की अपील: लाभार्थी
शहर के खजांची हाट के बंगाली हाट की रहने वाली एक ही परिवार की सुनीता चटर्जी, आरती चटर्जी एवं दिया चटर्जी द्वारा एक साथ जिला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज़ लेने के बाद बताया गया की जिस तरह हमलोगों ने कोविड-19 टीकाकरण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए टीके की तीनों डोज़ लगवा ली हूं। ठीक उसी तरह आपलोग भी अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र जाकर टीके की डोज़ लगवा लें ताकि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने में हम सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें।

इन मानकों का पालन कर सुरक्षा घेरा करें मजबूत और संक्रमण से रहें दूर:

  • शारीरिक दूरी का हमेशा करें पालन।
  • मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से करें उपयोग।
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से करें परहेज।
  • मुंह, नाक या कान को बार-बार छूने से परहेज़ करें।
  • यात्रा के दौरान हमेशा सैनिटाइजर की छोटी बोतल अपने साथ रखें।
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
  • खुले बाज़ार में बातचीत के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें।
  • टीकाकृत होकर खुद को सुरक्षित और अभियान को सफ़ल बनाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज के सभी आश्रमों में राधाष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

Sun Sep 4 , 2022
महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज के सभी आश्रमों में राधाष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 राधाष्टमी 4 सितंबर पर विशेष। दिल्ली : राधाष्टमी के पावन पर्व पर संत महामंडल की अध्यक्षा महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज के मार्गदर्शन […]

You May Like

Breaking News

advertisement