श्री क्षेत्रपाल नगर खेड़ा धार्मिक स्थल पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

श्री क्षेत्रपाल नगर खेड़ा धार्मिक स्थल पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

पिहोवा:- बुधवार दिनांक 31, मार्च 2021 को श्री क्षेत्रपाल सेवा समिति पिहोवा व सीएचसी हस्पताल पिहोवा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को टीका लगाया गया। करोना का कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक 110 से अधिक लोग नगर खेड़े पर पहुंचे। कार्यक्रम संयोजक पार्षद श्री योगेश शर्मा ‘लक्की’ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में जन साधारण की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए डीएवी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना व सामाजिक संगठनों के युवा स्वयंसेवकों ने लोगों से टीकाकरण अभियान में बढ चढकर भाग लेने का आह्वान किया व आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। योगेश ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन भारत के वैज्ञानिकों के अथक सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है। डीएवी कालेज एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जन साधारण के मन में कोई शंका नहीं होनी चाहिए। कोरोना नियंत्रण के प्रति युवा शक्ति, डाक्टरों एवं वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से विकसित स्वदेशी वैक्सीन के कारण वैश्विक स्तर पर भारत की विशिष्ट पहचान बनी है। एनएसएस छात्र सामुदायिक स्तर पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्री सुरेश बवेजा, हेमंत नंबरदार, जयभगवान शर्मा, धर्मवीर अत्री, गंगा शरण शर्मा, अशोक शर्मा, प्रो रविन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, साजन शर्मा योगेश लकी दिनेश तिवारी पूर्व पार्षद सोमनाथ पार्षद विशेष रूप से उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कोविड-19 की दूसरी लहर प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। एक और क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन, प्रदेश में कुल 4 कंटेनमेंट ज़ोन,

Wed Mar 31 , 2021
उत्तराखंड: कोविड-19 की दूसरी लहर प्रदेश में तेजी से फैल रहा है।एक और क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन, प्रदेश में कुल 4 कंटेनमेंट ज़ोन,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक राज्य में कोरोना वायरस की रफ्तार पहले से दोगुनी हो गई है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू […]

You May Like

advertisement