जालौन:ग्राम पंचायत पहाडगांव मे कोरोना वेक्सिनेशन हुआ

टीम ने करीबन अस्सी लोगो को लगाये टीके

गाँव के प्रधान कपिल राजपूत ने ज्यादा से ज्यादा टीके लगाने को कहा

कोंच(जालौन) विश्व व्यापी कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के लिये सरकार द्वारा लोगों को अधिक से अधिक बैक्सीनेशन करने के लिए प्रयास किया जा रहा है इसी के मद्देनजर रखते हुए हम आप को बताते चले की जिसके अनुपालन में प्रशासन द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर लोगों को कोरोना की बैक्सीन डोज दी जा रही है इसी कड़ी में दिन शनिवार को ग्राम पंचायत पहाडगांव में स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम सत्यवती और ग्राम प्रधान कपिल देव राजपूत और प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश राजपूत के देख रेख में टीके लगाये गये इस बैक्सीनेशन कैम्प मे 45 साल से ऊपर उम्र वालो करीबन अस्सी गांव के लोगों को बैक्सीन की डोज कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दी गयी उक्त बैक्सी नेशन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के प्रधान कपिल देव राजपूत द्बारा डुग डुगी पिटवाकर गांव में टीकाकरण के प्रचार प्रसार कराते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया और कहा कि गांव के लोग कोरोना के बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाये इस कार्यक्रम में गांव के प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश राजपूत गोविन्द लल्ला मान सिंह विजय किशोर दाऊ सुरेश सीरोठिया क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवम गुप्ता पूर्व प्रधान घनश्याम भगत जी सुजाता सुपरबाईजर शिव कुमारी आशाबहु सरोज पाल सुधाभारती आंगन वाड़ी से रश्मि रामदेवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे🎤🎤🎤 रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:गांव ताहरपुरा मे चोर बाड़े से जानवर चोरी कर ले गये

Sat May 29 , 2021
जानवर चोर गिरोह सक्रिय होने से दहशत कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव ताहरपुरा बीती रात में बाड़े में बंधी बकरियां व बकरा को चोर चोरी कर ले गया मिली जानकारी में बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहरपुरा में बीती रात्रि के समय गांव के गरीब अच्छे […]

You May Like

advertisement