कोरोना योद्धा हैल्थ इंस्पैक्टर राजेश कुमार पिचौलिया ने ली कोविड की पहली खुराक।

कोरोना योद्धा हैल्थ इंस्पैक्टर राजेश कुमार पिचौलिया ने ली कोविड की पहली खुराक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

करनाल 25 फरवरी :- आज कोरोना योद्धा राजेश कुमार पिचौलिया हैल्थ इंस्पैक्टर को कोविड-19 से बचाव की दी पहली खुराक । ए.एन.एम. रेणु सैनी ने सभी बेनिफिशरी को टीकाकरण कर कोरोना से बचाव की पहली व दूसरी खुराक दी गई। यह खुराक जिला प्रशासन के सहयोग से सी.एम.ओ. डॉ. योगेश शर्मा के निर्देशानुसार एस.एम.ओ. डॉ. संदीप अबरोल की प्रेरणा से पी. एच. सी. के इंचार्ज डॉ. अमरीक की देख रेख में दी गई । जिसकी दूसरी खुराक एक महीने के बाद दी जानी है पी.एच.सी. इंचार्ज डॉ. अमरीक द्वारा मिली जानकारी अनुसार राजेश कुमार हैल्थ इंस्पैक्टर एक ऐसा कोरोना योद्धा है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है क्योंकि इन्होंने जब से हमारे देश मे कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी आई है तब से ही कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए इंस्पैक्टर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आप सब ने दो गज की दूरी, मास्क पहनना, हाथ लगातार साफ करते रहना ,आँख नाक मुँह को छूने से बचना, इम्युनिटी बढ़ाने का प्रयास करना,भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहना,अपना व अपनो का खयाल रखना इत्यादि की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई । पहले भी राजेश कुमार उच्चाधिकारियों की मोटिवेशन व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार कोविड 19 के तहत अपनी अहम भूमिका निभाते आये है। ऐसे कोरोना योद्धा जो कोविड 19 में फ्रंट वारियर्स के रूप में अपने माता पिता व समाज व उच्चाधिकारियों की मोटिवेशन से जनहित के लिए अपनी सेवाएं देते रहते है। उन सब को दिल से सैल्यूट करते हुए हम सब की शुभकामनाएं उनके व उसके परिवार के साथ है।राजेश कुमार भी ऐसे ही हमारे फ्रंट वॉरियर्स कोरोना योद्धाओं में से एक है। ये बहुत ही मधुर भाषी, मेहनती, ईमानदार, शान्त स्वभाव व इनकी कार्य शैली को देखते हुए अनेकों बार कई सामाजिक संस्थाओं ओर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से भी सम्मानित है। सामाजिक कार्य के साथ साथ राजेश कुमार हैल्थ इंस्पैक्टर उच्चाधिकारियों के अनुसार अपनी टीम के साथ फील्ड में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए घर घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी के साथ साथ डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारी समाज मे न फैले सुपरविजन कर लोगों को समय समय पर जागरूक अभियान के तहत मोटिवेट करते रहते है राजेश कुमार जैसे समाजसेवी अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना की इस जंग में डटे हुए है हम सब राजेश कुमार हैल्थ इंस्पैक्टर के उज्जवल भविष्य की कामना करते है इस अवसर पर ए. एन. एम. रेणु सैनी, ए.एन. एम. रेखा, स्टाफ नर्स भारती,आई ए अंकित, एम पी एच डब्ल्यू कृष्ण बामनिया, एल एच वी नीलम खन्ना, आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य पी एच सी स्टाफ मौजूद रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, रक्त का रंग लाल और सभी का एक सामान : गुरतेज सिंह।

Thu Feb 25 , 2021
थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर,रक्त का रंग लाल और सभी का एक सामान : गुरतेज सिंह। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र :- थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित जिला न्यायालय के प्रांगण में 323 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर […]

You May Like

advertisement