आजमगढ़ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज में भर्ती 17 की मौत, 12 आजमगढ़, 2 मऊ, 1 बलिया, 1 गोरखपुर, 1 अंबेडकर नगर निवासी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

बुढ़नपुर आजमगढ़ : चक्रपानपुरमेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण ने फेज- टू में मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीते 24 घंटों के दौरान कुल 17 लोगों की जान ले ली। एक दिन में हुई इतनी मौत से पूरा जनपद थर्रा गया है ।मरने वालों में 12 आजमगढ़, दो मऊ, एक बलिया, एक गोरखपुर तथा एक अंबेडकर नगर का निवासी रहा है। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि सिधारी के 62 वर्षीय बलिराम राजभर को मंगलवार चार मई की दोपहर 1:30 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान उसी शाम 6:40 पर मौत हो गई। दीदारगंज क्षेत्र के 60 वर्षीय राम केर को तीन मई सोमवार की रात 12:45 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान चार मई दिन मंगलवार की शाम 4:20 पर मौत हो गई। सिधारी के ही 82 वर्षीय बीजी तिवारी को चार मई मंगलवार की प्रातः 9:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को ही शाम 4:15 बजे उनकी मौत हो गई। सिधारी की ही 52 वर्षीय निर्मला को तीन मई की रात 1:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान चार मई मंगलवार की शाम 4:20 पर मौत हो गई। महाराजगंज के 61 वर्षीय रामनवल को रविवार दो मई की शाम 3:15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान चार मई दिन मंगलवार की रात 9:30 बजे मौत हो गई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय अखिलेश राय को तीन मई की रात 11:15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की प्रातः 10:25 पर मौत हो गई। जहानागंज के 50 वर्षीय ठाकुर देव यादव को 28 अप्रैल की रात 12:15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात 1:30 बजे मौत हो गई। रानी की सराय की 40 वर्षीय शशिकला देवी को एक मई की रात 8:15 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की प्रात: 4:00 बजे मौत हो गई। सिधारी की ही 50 वर्षीय प्रमिला राय को तीन मई की प्रात: 9:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की भोर में 3:00 बजे मौत हो गई। मेहनगर के 60 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पांडेय को 4 मई दिन मंगलवार की शाम 7:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसी रात12:40 पर उनकी मौत हो गई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय शिव मूरत यादव को 5मई बुधवार की पूर्वाह्न 11:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की ही शाम 3:25 पर मौत हो गई। शहर कोतवाली के गुरु टोला निवासी 24 वर्षीय प्रतीक अग्रवाल को 26 अप्रैल की रात 11:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की अपराह्न 1:46 पर मौत हो गई। इसी प्रकार मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद निवासी 60 वर्षीय प्रदीप तिवारी को 1 मई की शाम 3:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 4 मई मंगलवार की प्रातः 5:00 बजे मौत हो गई। मऊ जनपद के ही मोहम्मदाबाद निवासी 65 वर्षीय त्रिभुवन को 2 मई की शाम 6:20 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात 2:30 बजे मौत हो गई। दूसरी तरफ बलिया जनपद के उभांव थाना निवासी 34 वर्षीय सुनीत मिश्रा को 21 अप्रैल की रात 8:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 4 मई मंगलवार की रात 1:00 बजे मौत हो गई। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज निवासी 50 वर्षीय रवि जान को 4 मई मंगलवार की प्रातः 8:50 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसी शाम 5:00 बजे मौत हो गई। इसी क्रम में अंबेडकर नगर जिला की 66 वर्षीय प्रभावती को 29 अप्रैल की शाम 6:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की अपराह्न 1:50 पर मौत हो गई । नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडे ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एस पी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है ।उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मृतको का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से बचाव में वैक्सीन है स्वास्थ्य सुरक्षा कवच : अनुपमा सैनी।

Wed May 5 , 2021
कोरोना से बचाव में वैक्सीन है स्वास्थ्य सुरक्षा कवच : अनुपमा सैनी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष -94161- 91877 अबतक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2134 लोगों का लगा कोविड वैक्सीन।45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 124351 लोगों को लग चुका है वैक्सीन। कुरुक्षेत्र 5 मई […]

You May Like

advertisement