अम्बेडकर नगर:धूमिल न होने पाए मतदान की शुचिता और पारदर्शिता

धूमिल न होने पाए मतदान की शुचिता और पारदर्शिता

अंबेडकरनगर: राजकीय इंजीनियरिग कालेज में गत दो फरवरी से चल रहे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। करीब एक घंटे चली क्लास में प्रशिक्षण देते हुए जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह एवं जिला उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने मतदान की शुचिता और पारदर्शिता को बनाए रखने की नसीहत दी। कहा कि मतदान की गरिमा धूमिल न होने पाए, इसका पूरा ध्यान रखने को कहा गया। मतदान सामग्री की जांच करने समेत प्रपत्रों के बारे में बताया।बूथों पर मतदान अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन, मतदान स्थल में लोगों के प्रवेश पर नियंत्रण, इसके आसपास की व्यवस्था चाक-चौबंद कर मतदान की तैयारियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। ईवीएम पर मतदान से पहले माकपोल कराने और दिखावटी वोट खत्म होने के बाद मशीन को सील करने, मतदाता की पहचान यानी चैलेंज वोट के बारे में बताया गया। टेंडर बैलेट पेपर व दिव्यांग मतदाताओं को सहायक देने, आपात स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई में मतदान स्थगित आदि करने का भी बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान संपन्न होने पर मतपत्र लेखा तैयार करने, पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने से इतर विभिन्न प्रपत्रों तथा लिफाफों को तैयार तथा सील करने के बारे में बताया गया। निर्धारित 12 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाने पर मतदान कराने के लिए कहा गया। यहां तक कि चूकवश किसी का वोट पहले पड़ने के बाद वास्तविक मतदाता के आने पर उसे मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा। मांग करने पर टेंडर वोट डलवाया जाएगा। प्रशिक्षण संपन्न कराने में राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौहान, अशोक यादव, डा. पवन पांडेय शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:उड़नदस्ता टीमों ने अभियान में की 150 वाहनों की जांच

Tue Feb 8 , 2022
उड़नदस्ता टीमों ने अभियान में की 150 वाहनों की जांच अंबेडकरनगर: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट की टीमों ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर 150 से अधिक वाहनों की चेकिग की। इस दौरान टीमों ने जागरूक करते हुए […]

You May Like

advertisement