अग्रवाल समाज के युगलों ने डांडिया नृत्य कर मनाया करवाचौथ कार्यक्रम के सिर सजा करवाचौथ क्वीन का ताज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : करवाचौथ के पावन पर्व को श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. द्वारा गुरुवार को श्री कृष्ण लीला स्थल, निकट लल्ला मार्केट के सामने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर शाम 5 बजे से मेंहदी कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें महिलाओं, युवतियों ने निशुल्क मेंहदी लगवायी। फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम भी जिसमें 10 वर्ष तक आयु के बच्चों ने भाग लिया। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जमकर धूम मचायी इस दौरान बच्चों के लिए मिक्की माऊस, सेल्फी प्वाइंट व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी हुए। संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि डांडिया कार्यक्रम में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड लहंगा चुनरी व पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा रखा गया। डांडिया कार्यक्रम करवाचौथ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिसमें प्रतिभागी युगलों ने जमकर धमाल मचाया, परस्पर आकर्षण से सराबोर इस भारतीय नृत्य का मनमोहक दृश्य देखते ही बनता था। इसके अलावा हाउजी व करवाचौथ क्वीन का कार्यक्रम भी देर शाम हुआ। मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि करवाचौथ क्वीन के कड़े मुकाबले में क्वीन का ताज के सिर सजा।
इस अवसर पर महामंत्री एड़. दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), अनुराग अग्रवाल, डॉ. नीरू अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉ. आरती गुप्ता, आलोक अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कमल गोयल, विजय कृष्ण गोयल समेत काफी संख्या में अग्रबंधु मौजूद रहे।