राजधानी एक्सप्रेस से टकराई गाय सिग्नल फेल होने से ट्रेनें प्रभावित
दीपक शर्मा (संवाददाता)
बरेली : राजधानी एक्सप्रेस से गाय टकराने के बाद बरेली कैंट रेलवे स्टेशन का होम सिग्नल फेल हो गया। इसकी वजह से विगत दिवस दोपहर करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कॉशन देकर गुजारा गया। करीब 2 घंटे बाद सिग्नल को ठीक किया गया तब जाकर रेल यातायात सामान्य हो पाया। इस दौरान राज्यरानी, काशी विश्वनाथ, काठगोदाम लखनऊ, बरेली बनारस, अकाल तख्त एक्सप्रेस, काशी विश्ननाथ आदि ट्रेनों को कॉशन देकर गुजारा गया। वहीं काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस करीब 40 मिनट बरेली जंक्शन पर खड़ी रही।
राजधानी एक्सप्रेस बरेली जंक्शन से दोपहर 3:30 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही कैंट स्टेशन के पास पहुंची तो सामने से एक गाय आ गई। ट्रेन से टकराकर गाय सिग्नल बॉक्स पर जा गिरी। जिससे डाउन लाइन पर सिग्नल फेल हो गया। इधर पीछे 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर खड़ी थी। ऐसे में सिग्नल नहीं होने के कारण ट्रेन को चलाया नहीं जा सका। ट्रेन करीब 40 मिनट तक ट्रेन बरेली जंक्शन पर खड़ी रही। राज्यरानी एक्सप्रेस को भी बरेली जंक्शन से पहले आउटर में खड़ा करना पड़ा। बाद में कॉशन मेमो देकर ट्रेनों को बरेली जंक्शन से रवाना किया गया। पीछे तक कई यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों की लाइन लग गई। शाम करीब 5.30 बजे सिग्नल को ठीक किया जा सकता है। इस बीच धीरे-धीरे ट्रेनें गुजारी गईं।