बिहार: राष्ट्रव्यापी महंगाई विरोधी संघर्ष सप्ताह के तहत भाकपा( माले )ने निकाला विरोध मार्च

राष्ट्रव्यापी महंगाई विरोधी संघर्ष सप्ताह के तहत भाकपा( माले )ने निकाला विरोध मार्च

हाजीपुर(वैशाली)भाकपा माले पार्टी ने महंगाई विरोधी संघर्ष सप्ताह 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक में तीसरे दिन हाजीपुर के रामभद्र (रामचौरा) में एक बड़ी जत्था निकालकर नारा लगाते हुए एक-एक गली में फेरी लगाकर महारानी चौक होते हुए पार्टी कार्यालय के प्रांगण में पहुंच कर एक सभा किया।जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेता व खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद दीनबंधु प्रसाद,खेग्रामस के जिला सचिव रामबाबू भगत,ऐपवा नेत्री शांति देवी,रिना देवी,आशा देवी,माले के अशोक पासवान,रमेश पासवान,युवा नेता अरुण कुमार,छात्र नेता देवांशु सहा आदि ने संबोधित किया।वहीं पर दूसरी ओर भगवानपुर प्रखंड के सराय नाजिम फील्ड से मार्च निकालकर एक बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने महंगाई विरोधी नारा लगाते हुए एनएच 22 सोनवर्षा चौक पर एक सभा किया।जिसे माले के जिला कमेटी सदस्य सह ऐपवा के जिला सचिव शीला देवी,रेखा देवी,तारा देवी,फूला देवी, मीना देवी,संगीता देवी,माले के चंदेश्वर राम,देवकी राम आदि ने संबोधित किया।वहीं पर इसी प्रखंड के करहरि पंचायत में एक मार्च निकालकर सामुदायिक भवन पर एक सभा किया।जिसे जिला कमेटी के सदस्य पवन कुमार,मुनेश्वर राम,मालती देवी, हरि ओम आदि ने संबोधित किया।इस तरह जिले मे दर्जनो जगह महंगाई विरोध सप्ताह मनाया गया।उक्त अवसर पर माले नेताओं ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के संपन्न होते ही ईंधन का दाम बेतहाशा बढ़ाकर लोगों को कमर तोड़ने वाली महंगाई,मोदी सरकार एवं राज्य के विभिन्न सरकारों ने जन-जीवन को तबाह कर दिया है, 100 रुपये के ऊपर डीजल- पेट्रोल, 1000 रुपये के ऊपर रसोई गैस और 200 रुपये करू तेल,इसी तरह आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं और सभी तरह के धारा में विरदी ने आम आदमी को तबाह कर दिया है और जरुरतों पर आने जाने की रोक लग गई है।इधर कंपनियों को पोर्ट्रलियम से लेकर तमाम वस्तुओं पर वृद्धि दर लूट और छूट दे रखी है।इन सरकारों के सामने आवाज उठाने पर इनके नेता कहने लगे है कि अभी श्रीलंका और अन्य पड़ोसी देशों से कम ही है? इससे साफ जाहिर है कि हमें भी उसे उसी महाकाल की ओर भारतीय शासक वर्ग ले जाना चाहती है तो ऐसी स्थिति आने से पूर्व हमें महंगाई के खिलाफ जंग को तेज करना होगा।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज: थाना ठठिया एंटी रोमियो अभियान चलाया महिलाओं को सुरक्षा के दिए गए टिप्स

Sun Apr 10 , 2022
कन्नौज थाना ठठिया एंटी रोमियो अभियान चलाया महिलाओं को सुरक्षा के दिए गए टिप्स। अवनीश कुमार तिवारी थाना ठठिया पुलिस की एंटी रोमियो टीम द्वारा कस्बा ठठिया में भ्रमण कर महिलाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा/सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एन्टी रोमियो अभियान से अवगत कराते हुए उन्हें […]

You May Like

advertisement