आज़मगढ़ :रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में अपराध गोष्ठी का आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में अपराध गोष्ठी का आयोजन

इस बैठक समस्त राजपत्रित अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहें। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा बकरीद व श्रावण मास के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई।

  1. माह जून 2022 में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, कंधरापुर, मेहनाजपुर, महराजगंज, अतरौलिया, तहबरपुर, सरायमीर व दीदारगंज द्वारा संक्रिय अपराधियों की नियमानुसार हिस्ट्रीशीट न खोलने पर चेतावनी
  2. सम्पत्ति सम्बन्धित अपराधों में वृद्धि परिलक्षित होने पर तथा निरोधात्मक कार्यवाही में कमी परिलक्षित होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, देवगांव,मेहनगर, तरवां, जीयनपुर, महराजगंज, अतरौलिया, पवई व दीदारगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
  3. प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही मे कमी पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
  4. लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा में थाना कोतवाली, कंधरापुर, जहानागंज, बरदह, महराजगंज, अतरौलिया द्वारा अपेक्षित विधिक निस्तारण न किये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
  5. जनसुनवाई प्रणाली के तहत आमजन की शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लिये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, गम्भीरपुर, बिलरियागंज, रौनापार से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
  6. निम्नलिखित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा किये गये सराहनीय कार्य किया गया है

1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व देवगांव को अपराधियों के विरूद्ध गैंग्स्टर एक्ट व गुण्डा एक्ट की प्रभावी कार्यवाही हेतु ।
2.थानाध्यक्ष रौनापार, बिलरियागंज, मुबारकपुर, जहानागंज व गम्भीरपुर को अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ।

  1. थानाध्यक्ष तरवां एवं मेहनाजपुर को आम जनमानस की समस्याओं की सुनवायी एवं जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु.
  2. आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था/नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्गत निर्देश-
  3. प्रातः कालीन भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
  4. प्रतिदिन फुट-पेट्रोलिंग करते हुए आम जनमानस से समन्वय स्थापित किया जाय।
  5. स्थान बदल-बदल कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जाय।
  6. वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जाय।
  7. लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गम्भीर प्रयास सुनिश्चित करते हुए किया जाय।
  8. एन्टी रोमियों टीम द्वारा विद्यालय, कोचिंग संस्थान आदि में नियमित रूप से प्रभावी चेकिंग की जाय।
  9. पुलिस लाइन्स, शाखाओं एवं थानों पर स्वच्छता अभियान के तहत साप्ताहिक श्रमदान के रूप में प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय।
  10. आगामी त्यौहार के दृष्टिगत संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा छोटी से छोटी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर समाधान/नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाय।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन :आकाशीय बिजली गिरने 43 बर्षीय महिला व 16 बर्षीय मासूम बच्चे सहित 5 बकरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Wed Jul 6 , 2022
आकाशीय बिजली गिरने 43 बर्षीय महिला व 16 बर्षीय मासूम बच्चे सहित 5 बकरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन स्थान-जालौन -यूपी एंकर…जालौन:- कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम लाडूपूरा में आकाशीय बिजली गिरने एक 43 बर्षीय महिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement