आपराधिकपुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने शहीद आरक्षी स्व0 संदीप निषाद के घर पर जाकर उनके पिता व परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर सम्पूर्ण पुलिस परिवार के उनके साथ किसी भी परिस्थिति में साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता प्रकट कीआपराधिक

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने थाना अहरौला क्षेत्र के बिसयीपुर गांव में प्रयागराज में घटित आपराधिक घटना में शहीद आरक्षी स्व0 संदीप निषाद के घर पर जाकर उनके पिता व परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर सम्पूर्ण पुलिस परिवार के उनके साथ किसी भी परिस्थिति में साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता प्रकट की। साथ ही शहीद आरक्षी के पिता श्री संत राम निषाद की वार्ता श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय से टेलिफोन के माध्यम से कराया गया। DGP महोदय द्वारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार के इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े होने एवं हर सम्भव सहायता प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया, एवं परिवार द्वारा बताई गई समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराकर हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Tue Feb 28 , 2023
थाना-फूलपुरअवैध असलहा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार➡दिनांक 28.02.2023 को उ0नि0 अशोक कुमार मौर्या मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चमराडीह से अभियुक्त मु0 सादिक पुत्र जुनैर अहमद साकिन चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष को एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर […]

You May Like

Breaking News

advertisement