प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के साथ अपराधियों के कठोरता से निपटा जा रहा है

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे से दूर रहने को किया जागरूक।
जुलाई में 496 नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को भेजा जेल : डॉ. वर्मा

कुरुक्षेत्र : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में आयोजित सेमिनार में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया और शपथ दिलवाई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हरियाणा ने नशे के कारोबार करने वालों के लिए कोई स्थान शेष नहीं है। जुलाई माह में एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व में 496 अपराधियों को जेल भेजा गया है। ऐसे अपराधियों के साथ कठोरता से निपटा जा रहा है। उन द्वारा नशे से अर्जित धन और सम्पति को पुलिस द्वारा जब्त किया जा रहा है। बार बार अपराध करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके कठोरतम पग उठाये जा रहे हैं। ‘नशा छोड़ो, आगे बढ़ो’ का नारा देते हुए उन्होंने समाज को नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। उन्होंने एक कविता नशा कोई करने से बुरा है नशा का व्यापार करना सुनाकर विद्यार्थियों के हृदय को झंझोड़ के रख दिया जिसे विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से उत्तर दिया।
उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले हमारे बीच में रहते हैं और उनकी गुप्त सुचना बिना किसी भय के 9050891508 पर दें। डॉक्टर वर्मा ने अपनी बात को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से रखते हुए भारत के प्राचीन इतिहास और महापुरुषों के उदाहरण से अनेक गौरवपूर्ण गाथाओं को दोहराया उन्होंने देश के सैन्य बल और युद्धों के वर्णन से गौरव गाथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि देश को आंतरिक व्यवस्था और भीतर के देशद्रोहियों से अधिक खतरा है, जिसमें नशा भी प्रमुख है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के सर्वे में अधिकतर अपराधों की जड़ नशा होता है। इसलिए नशे से दूर रहने के साथ साथ सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्राचार्या सुमिता ठाकुर ने उप-निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा का हार्दिक धन्यवाद किया और बच्चों से उनके विचारों को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के छठी कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में सभी ने एक साथ हाथ उठाकर जीवन में नशा न करने की शपथ ली और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का वचन दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>श्री ब्राह्मण सभा (रजि) फिरोजपुर की ओर से श्री राम चरित्र मानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी एच एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में करवाई गई</em><br><em>श्री धर्मपाल बंसल मुख्य अतिथि ने पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को सन्मान चिन्ह भेंट किए</em>

Mon Aug 22 , 2022
फिरोजपुर 22 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= श्री ब्राह्मण सभा रजि फिरोजपुर द्वारा पंडीत सुरिंदर कुमार शर्मा पंडित एस पी शर्मा पंडित शांति भूषण द्वारा प्रेरित श्री ब्राह्मण सभा कार्यकरिणी के सहयोग से पंडित अमित कुमार शर्मा वकील प्रधान की अगवाई में श्री राम चरित्र मानस ऐसा आदर्श ग्रंथ […]

You May Like

advertisement