बिहार:नीलकंठ के दर्शन के लिए काली मंदिर में उमड़ी भक्तों के भीड़

नीलकंठ के दर्शन के लिए काली मंदिर में उमड़ी भक्तों के भीड़

-दशहरा के दिन नीलकंठ को देखना होता है शुभ, नानू बाबा ने छोड़ा दर्जनों नीलकंठ

अररिया संवाददाता

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में नीलकंठ का दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. इस दौरान हजारों भक्तों ने नीलकंठ का दर्शन किये. जिसके बाद मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने नीलकंठ को उरा दिये. नानू बाबा ने बताया कि दशहरा के नीलकंठ पक्षी को भगवान का प्रतिनिधि माना गया है. दशहरा पर्व पर इस पक्षी के दर्शन को शुभ व भाग्य को जगाने वाला माना जाता है. जिसे दशहरे के दिन हर व्यक्ति नीलकंठ का दर्शन करना चाहते है. नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाने से भक्तों का दिन हमेशा शुभ कार्य बनता रहता है. इस दिन नीलकंठ के दर्शन होने से घर के धन-धान्य में वृद्धि होती है. फलदायी व शुभ कार्य घर में अनवरत्‌ होते रहते हैं. बाबा बताते है कि निलकंठ के दर्शन की परंपरा बरसों से जुड़ी है. लंका जीत के बाद जब भगवान राम को ब्राह्मण हत्या का पाप लगा था. भगवान राम ने अपने भाई लक्ष्मण के साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की व ब्राह्मण हत्या के पाप से खूद को मुक्त कराया. तब भगवान शिव नीलकंठ पक्षी के रुप में धरती पर पधारे थे. इस दौरान किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे,राजिनिश पासवान, शंकर माली, नंदकिशोर झा, उपेंद्र झा, दीपक वर्मा,गुड्डू सिंह विकास सिंह, अरुण मिश्रा किशन भगत आदि मौजूद थे।

फोटो : नीलकंठ को उराते नानू बाबा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का माला पहना कर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया

Sat Oct 16 , 2021
विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का माला पहना कर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया। अररिया संवाददाता सद्भावना मंच अररिया के सदस्यों और शहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विजयदशमी के दिन श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पीने के पानी की व्यवस्था छांव फाउंडेशन की ओर से की […]

You May Like

advertisement