जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर उमड़ा नबी के दीवानों का हुजूम, नगर पंचायत चेयरमैन ने कराया लंगर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे में जुलूस निकाला गया। सोमवार को पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न ए ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया। इस खुशी के मौके पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर कस्बा व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक साज सज्जा, रोशनी और सजावट की गई।

सोमवार को कस्बे से जुलूस ए मोहम्मदी धूम धाम से मनाया गया।‌ जुलूस की शक्ल में भारी संख्या में बच्चों और बड़ों की भीड़ अपनी अपनी अंजुमनों के साथ कपड़ा बाजार चौक में नात तकरीर करते हुए कपड़ा बाजार से लोधी नगर चौराहे पर होते हुए वापस कस्बे की मेन बाजार होते हुए भोले शाह बाबा की दरगाह पर आकर अंजुमने मोहल्ले में घूम कर दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई अंजुमनों में उलमाओं ने हुजूर की यौमे पैदाइश पर रोशनी डाली भाईचारा कायम करने की अपील की जामा मस्जिद के इमाम हाफिज इस्लाम बारिश ने अपनी तकरीर में कहा आज का दिन दुनिया के सभी मुसलमानो के लिए खुशियां मनाने का दिन है और सभी मुसलमानो को हुजूर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कस्बे में बिजली की झालरों व मोमबत्ती से घरों में रोशनी की गई। एवं सभी ने अपने अपने घरों में झंडे लगाए।

कस्बे में अंजुमने मस्जिद और मदरसों से शुरू हुई। जुलूस के दौरान रास्ते में कस्बे की मेन बाजार लल्लू लाल मिठाई की दुकान के सामने नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम व चेयरमैन पति शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने जुलूस में शामिल सभी अंजुमन एवं कस्बे के छोटे बच्चों और बड़ों और बुजुर्गों को कोल्ड ड्रिंक, समोसे, मिठाई, ठंडा पानी वितरण किया। जुलूस में इमाम मौलाना अख्तर, इमाम हाफिज सैफ अली, इमाम हाफिज जुल्फिकार, इमाम हाफिज ताहिर खान, इमाम राशिद राजा मरकजी, इमाम हाफिज वसीम, इमाम मौलाना रूमान, हाफिज यूसुफ, मौलाना अंजुम, हाफिज शरीफ सैफी,आदि इमाम उलेमा साथ ही फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी हाजी अकील अहमद ताल वाले, पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी, सरबत उल्ला ख़ां, एम इश्तियाक खान, कपड़ा व्यापारी ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, हसन अंसारी, हसनैन अंसारी, सनाया अंसारी, हाजमा अंसारी, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन, सभासद शराफत हुसैन, सभासद जाकिर हुसैन, शेखर, राशिद,जाकिर नेताजी, इलियास, बाबू भाई, नसीम, इस्लाम, रफीक, जाकिर मास्टर, जाकिर ड्राइवर, पूर्व सभासद वाहिद अंसारी, डॉ अजीज, डॉक्टर इस्लाम, इसरार, वाहिद, रईस पेंटर, डॉक्टर अकील, हसमत, छुट्टन, नन्हे नेता, सलामत, साहिल, इकबाल, आसिफ, अकबर अली, इकरार हुसैन, समीर एडवोकेट, इमरान अंसारी, रईस राजा, सबदर अली, मुजम्मिल अंसारी, हाजी सकील अंसारी, हाजी जहूर अहमद मंसूरी, हाजी असगर मंसूरी, अख्तर अली मंसूरी, फईम बब्लू, सरदार अंसारी, शरीफ अजहरी, असद अंसारी, नदीम अंसारी, मोहम्मद असजद सहित हजारों लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ दल वल के साथ मुस्तैद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लिट्रेचर फाउंडेशन ने किया गजल महोत्सव का आयोजन

Tue Sep 17 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय जवाहर पैलेस में एक शानदार ग़ज़ल महोत्सव का आयोजन शायर आरिश हाफ़ी के संयोजन में किया गया। जिसकी सदारत मशहूर शायरा सिया सचदेव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम रहे […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us