कन्नौज:मेले में उमड़ी भीड़, बच्चों ने की मौज-मस्ती

  • जलालाबाद रविवार को जलालाबाद के सियरमऊ गांव में मां शीतला देवी मंदिर परिसर में लगे मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तरह-तरह के झूले, मौत का कुंआ व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। पूरा मेला परिसर लोगों से भरा रहा। झूले, सर्कस, जादू व लगभग जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। मेले में सजी दुकानों में लोगों की जरूरत का लगभग हर सामान उपलब्ध था।
    वैसे तो मां शीतला देवी मंदिर का मेला 3 दिन तक चलता है लेकिन दूसरे दिन इसकी रौनक देखते बन रही थी। तेज स्वर में बजते लाउडस्पीकर, स्टेज पर थिरकते कलाकार, रंगे-पुते जोकर, जगह-जगह लगे हैरतंगेज कारनामों वाले अन्य आकर्षक पोस्टर मेले में आने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। उम्र चाहे कोई हो मेले में आराम से निशानेबाजी का शौक पूरा कीजिए या मनमाफिक झूले का आनंद लीजिए। यदि दिल मजबूत है तो मौत के कुएं में कलाकार का रोंगटे खड़ा कर देने वाला कारनामा भी देख सकते हैं। स्टूडियों में घुसकर पल भर के राजा-रानी या मनचाहे वेश में फोटो खिंचवाने का भी इंतजाम था। अपने शौक के हिसाब से लोग भरपूर लुत्फ उठा रहे थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: श्रीधाम में जागरण का आयोजन

Sun Apr 10 , 2022
श्रीधाम में जागरण का आयोजन धर्म नगरी के नाम से विख्यात पूर्णिया सिटी स्थित श्रीधाम मंदिर में चैती महाअष्टमी के अवसर पर भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती लेसी सिंह एवं मशहूर कथावाचक साध्वी रश्मि मिश्रा जी द्वारा किया गया। बंगाल […]

You May Like

advertisement