शहीद की द्वितीय पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक ब कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

कन्नौज

वीवी न्यूज़ संवाददाता दिव्या वाजपेई की रिपोर्ट

शहीद की द्वितीय पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक ब कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

हसेरन क्षेत्र के अजान ग्राम में शहीद की द्वितीय पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक सभा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया पुलवामा आतंकी हमले में कन्नौज का लाल प्रदीप यादव शहीद हो गए थे शहीद की शहादत द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके निवास गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं नौजवान माताएं बहने वृद्ध शामिल रहे हसेरन क्षेत्र के सुभाष इंटर कॉलेज नादेमउ चौधरी बनवारी लाल महाविद्यालय हसेरन के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल शहीद के गांव पहुंचे छात्र छात्राओं ने शहीद प्रदीप यादव के नारे वंदे मातरम भारत माता की जय के साथ आदि नारे लगाए गांव में हजारों की संख्या में तादाद से ज्यादा भीड़ दिखी सर्वप्रथम शहीद प्रदीप यादव की समाधि स्थल पर लोगों ने पहुंचकर पुष्प अर्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद भी किया गया शहीद प्रदीप यादव तुम्हारा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान आज के नारों के साथ जय घोष किया गया शहीद प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव बेटी सौम्या यादव ने शहीद के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पण किए कार्यक्रम में दूरदराज से आए कवियों ने कविता के माध्यम से लोगों के अंदर देश प्रेम को जगाया इसी बीच जनपद के सभी शहीदों के परिजन उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र माल्यार्पण कर सभी का सम्मान किया गया वही कवि योगेश चौहान ने बताया इस पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं माता-पिता को प्रणाम करता हूं सुगंध की नगरी को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं सौरभ पांडे योगेश चौहान प्रखर पांडे इत्यादि कवियों ने वीर रस में कविता सुनाइ वही कभी प्रखर पांडे जो हरदोई से आए थे उन्होंने भी कविता के माध्यम से लोगों को ओतप्रोत किया उन्होंने कहा कि ऐसे वैलेंटाइन मना लूं भूल जाऊं कुर्बानी को राष्ट्रगान की आन बान पर यह तिरंगा लहराए गा तेरी जवानी की कुर्बानी हरदम भारत गाएगा कवियों ने वीर रस की कविता का मनोहर वर्णन किया इस कार्यक्रम के आयोजक अनिल पाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की तिर्वा उप जिला अधिकारी जयकरण ने कार्यक्रम में भाग लिया इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार हसेरन चौकी प्रभारी अवधेश सिंह राठौर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे इस मौके पर हसेरन ब्लाक प्रमुख उमाशंकर बेरिया मनीष राठौर शरद यादव देश राजपाल कैप्टन रविंद्र कुमार अमर सिंह यादव कुलदीप यादव

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रैणी आपदा: शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, आज मिले 12 शव सुरंग से 5 रैणी गाँव से 6, रूदप्रयाग 1

Sun Feb 14 , 2021
रैणी आपदा: शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है,आज मिले 12 शव सुरंग से 5 रैणी गाँव से 6, रूदप्रयाग 1,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून : नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, […]

You May Like

Breaking News

advertisement