हल्द्वानी: देवभूमि सामाजिक मंच में दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,

राजकुमार केसरवानी


देवभूमि सामाजिक मंच के तत्वाधान में होली ग्राउंड की पवित्र भूमि मंगल पड़ाव में होने वाले समृद्धि उत्सव श्री गणेश महोत्सव मे दिनांक 20 9 2023 को पूर्ण विधि विधान
से श्री गणेश जी की प्रातः कालीन मंत्र उच्चारण के साथ पूजासंपन्न हुई पूजा में मुख्य यजमान संरक्षक गणेश प्रसाद साहू सह संस्थापक राजकुमार केसरवानी अध्यक्ष प्रेम मदान कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्तामहामंत्री अजय कृष्ण गोयल कोषाध्यक्षराजकुमार आनंद संरक्षक सुरेश वाष्र्णेय पवन गुप्ता श्री राम गुप्ता मुख्य कार्यक्रम संयोजकहिमांशु वार्ष्णेय संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल मंजू वाष्णेय ममता साहूआदि अनेक यजमान उपस्थित रहे पूजा पंडित मधुसूदन शास्त्री जी ने पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराई शाम में बेला में 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बक्शी एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए कार्यक्रम में मुकेश पाल जिन्होंने वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2023 में पावर लिफ्टिंग खेल में दो रजत पदक प्राप्त किए थे उन्हें देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर विधायक प्रतिनिधि जीवन काकी कैलाश जोशी नीरज प्रभात गर्ग गोपाल सिंह अधिकारी विपिन चंद पांडे नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला अध्यक्ष दया जोशी वरिष्ठ पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट,


आदि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मंगल जीना गोकुल चंद केसरवानी चंद्र प्रकाश केसरवानी मनीष पाल मनोज गुप्तासोनू जीना यश केसरवानी रेनू केसरवानी अनीता आनंद कुसुम गोयल निधि गोयल आदि अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे9:30 बजे महा आरती कर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरणकिया गया

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: फल सब्जी के संरक्षित पदार्थ तकनीक ज्ञान का दिया गया प्रक्षिक्षण

Thu Sep 21 , 2023
अयोध्या:——-फल सब्जी के संरक्षित पदार्थ तकनीक ज्ञान का दिया गया प्रक्षिक्षणमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्याराजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित 15 दिवसीय अल्पकालीन फल एवं प्रसंस्करण प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय अयोध्या के 51 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया प्रशिक्षण में फल […]

You May Like

Breaking News

advertisement