कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीरा भवन महिला छात्रावास में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीरा भवन महिला छात्रावास में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 09 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीरा भवन महिला छात्रावास में रविवार को चीफ वार्डन प्रोफेसर नीलम ढांडा के निर्देशन में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुमिता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा केयू की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शुचिस्मिता बतौर विशिष्ट अतिथि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुईं।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. सुमिता शर्मा ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है तथा इसके द्वारा सामाजिक एवं मानसिक विकास भी होता है जो जीवन में सफलता प्राप्त करने का आधार है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि केयू की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता ने सभी छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक विधाओं में प्रतिभागिता करना भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत अहम है तथा इसे प्राप्त करने के लिए जीवन में समय प्रबन्धन बहुत जरूरी है।
इस मौके पर मीरा भवन की वार्डन प्रोफेसर सुशीला चौहान ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया। कार्यक्रम में चीफ वार्डन प्रोफेसर नीलम ढांडा ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं वैशाखी पर्व के के महत्व से अवगत करवाया।
मीरा भवन की छात्राओं ने सांस्कृतिक आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा महिला सशक्तिकरण पर आधारित छात्राओं ने एक नाटक का मंचन भी किया। कार्यक्रम के अंत में मीरा भवन की वॉर्डन प्रोफेसर सुशीला चौहान ने सभी उपस्थित अतिथि वार्डन और छात्राओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर वार्डन श्रीमति प्रोमिला, श्रीमति अनिता चौधरी (कोऑर्डिनेटर), प्रोफेसर कुसुमलता, प्रोफ़ेसर सुमन ढांडा, प्रोफेसर निरुपमा भट्टी, प्रोफेसर सुनीता दलाल, डॉ. मंजू नरवाल, डॉ. मीनाक्षी तथा डॉ. विजयश्री भी कार्यक्रम में शामिल हुई। इस उपलक्ष्य पर सभी वार्डन तथा अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने नाटक मंचन से समझाए स्वास्थ्य लाभ

Sun Apr 9 , 2023
हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने नाटक मंचन से समझाए स्वास्थ्य लाभ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : हरियाणा कला परिषद द्वारा विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की कला और संस्कृति को विस्तार दिया जा रहा है। इसी कड़ी […]

You May Like

advertisement