कला कीर्ति भवन में बिखरेगी सांस्कृतिक छटा, चित्रकला प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चे दिखाएगें प्रतिभा।

कुरुक्षेत्र , आजादी का अमृतमहोत्सव के अंतर्गत हरियाणा कला परिषद व शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज 1 अक्तूबर को प्रदेश के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी जनहित में जारी जनकल्याणकारी योजनाओं पर चित्र बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ कला कीर्ति भवन से किया जा रहा है। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त कुरुक्षेत्र अखिल पिलानी बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होने वाली इस प्रतियोगिता में एक ओर जहां प्रदेश के सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित करेंगे वहीं कला कीर्ति भवन में कुरुक्षेत्र शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लगभग 2 घण्टे चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन करके मण्डल स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। वहीं 1 अक्तूबर को शाम 5 बजे कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के लोक कलाकार अपनी लोक संस्कृति की झलक दिखाते हुए नृत्य तथा गायन की प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह मुख्यअतिथि के रुप में शामिल रहेंगे।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्तूबर को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
संजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त सहयोग से 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भरतमुनि रंगशाला में प्रातः साढे 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। संजय भसीन नेे बताया कि विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. सुरेश व निदेशक प्रतिमा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में एक ओर जहां भजन गायन, लघुनाटक मंचन व वंदे मात्रम की प्रस्तुति रहेगी वहीं दूसरी ओर ललित कला से सम्बंधित कलाकार कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र भी बनाएंगे। संजय भसीन ने इस कार्यक्रम में दो पुण्यात्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए सभी को आमंत्रित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर विशेष, रक्तदान के माध्यम से उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा बचा चुके हैं 45078 का जीवन

Thu Sep 30 , 2021
कुरुक्षेत्र – आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस है आज भी रक्त के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है। रक्तदान शिविर भी निरंतर लग रहे हैं लेकिन जागरूकता की कमी के कारण रक्त की आपूर्ति पूर्ण नहीं हो पाती है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे नियमित प्रत्येक […]

You May Like

advertisement