शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी – शैलेन्द्र अग्निहोत्री
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

जेपीएस किड्स प्ले पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोहा मन,प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सुधीर अग्निहोत्री
रायबरेली।गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र स्थित जेपीएस किड्स प्ले पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास,उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि श्री अग्निहोत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य और नाट्य मंचन ने समारोह को अत्यंत आकर्षक एवं यादगार बना दिया।नाटकों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए जागरूकता का संदेश भी दिया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।साथ ही विद्यालय से पास आउट होकर विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया,जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक,गुरुबक्शगंज क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग समारोह स्थल पर उपस्थित रहे और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।मुख्य अतिथि शैलेंद्र अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों की भूमिका सबसे अहम होती है।उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार भी दें,तो बच्चे जीवन में ऊंचाइयों को अवश्य छूते हैं।विद्यालय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां यह दर्शाती हैं कि शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं।ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास,नेतृत्व क्षमता और कौशल विकास में सहायक होते हैं। अंत में उन्होंने छात्रों से जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों के उत्साह के साथ हुआ।उल्लेखनीय है कि समस्त कार्यक्रम बब्बी शुक्ला जागरण पार्टी रायबरेली द्वारा प्रस्तुत किए गए।वहीं डॉ तहसीलदार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इस मौके पर शिवाकांत शुक्ला मैनेजर,मोहित शुक्ला प्रेसिडेंट,रोहित शुक्ला डायरेक्टर,अशोक शुक्ला,राजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष पहलवान वीर बाबा मंदिर,राजेश सिंह अखिल भारतीय जिला उपाध्यक्ष,महेंद्र अग्रवाल संरक्षक अखिल भारतीय हिंदू महासभा,जितेंद्र पटेल,संजय बाजपेई,उपेंद्र सिंह,लाल गुप्ता,प्रेम नारायण पांडेय,राजन मिश्रा,विजय दीक्षित,गिरीश दादा,अजय प्रकाश सिंह,आशुतोष आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




