मोबाईल गायब कर खाते से रूपये उडाने वाला साइबर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना क्षेत्र मुबारकपुर निवासी सरोज अहमद पुत्र इफ्तेखार द्वारा साइबर क्राइम जनपद आजमगढ पर सूचना दी गयी कि उसके बैक खाते से उसकी जानकारी के बिना 25 व 26 दिसम्बर 2020 को कई बार में 4 लाख रूपये अवैध रूप से साइबर अपराधियो ने गायब कर दिया है । इस सूचना पर साइबर क्राइम थाना पर मु0अ0सं0- 12/2020 धारा 419,420 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक राजेश यादव द्वारा प्रारम्भ की गयी ।
उपरोक्त प्रकरण में अपर पुलिस महानिदेशक साइब क्राइम लखनऊ,पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र आजमगढ श्री सुभाष दूबे ,पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल नोड़ल अधीकारी साइबर क्राइम एव क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा साक्ष्य संकलन/अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में संकलित साक्ष्यो से अनावरण के उपरान्त अभियुक्त अनवर जहीर पुत्र उस्मान गनी निवासी ग्राम हैदराबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया । जिसे प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना राजेश यादव ,उ0नि0 प्रमोद कुमार ,का0 एजाज,का0 मनीष तथा का0 महिपाल द्वारा दिनांक 4.01.20201 को सांय 21.30 PM पर पुछताछ के दौरान पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त अनवर जहीर को आज दिनांक 05.01.2021 को चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
अपराध का तरीका
अभियुक्त द्वारा वादी वादी का बैंक से जुडा मोबाइल कुछ समय के लिये गायब कर लिया गया जिसमें वादी के बैंक एकाउण्ट से जुड़ी तमाम डिटेल एवं इमेज थी जिनके उपयोग से अभियुक्त ने वादी के बैंक खाते से इंटरनेट बैकिंक के माध्यम से रूपये ट्रांसफर कर लिए जिसे वह सुरक्षित ठिकाने नही लगा पाया उससे पहले ही साइबर क्राइम थाना द्वारा उसके बैक खाता एवं पेटीएम एकाउण्ट को 4 लाख रूपये सहित सीज करा दिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अनवर जहीर पुत्र उस्मान गनी निवासी ग्राम हैदराबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ।
बरामदगी
अभियुक्त के खाते में फ्रीज कराया गया – 4 लाख रूपये
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम

  1. निरीक्षक राजेश यादव प्रभारी थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ ।
  2. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ ।
  3. का0 एजाज थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ ।
  4. का0 मनीष थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ ।
  5. का0 महिपाल थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tue Jan 5 , 2021
विजय बहादुर यादव पुत्र किशुनचन्द्र यादव सा0 बगवार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 04.01.2021 को रात्रि 2.00 बजे के आस पास मेरे भतीजे अनिल यादव पुत्र शिवचन्द यादव की भैस बधी थी रात्रि में ही मेरा भतिजा लघू शंका के लिये […]

You May Like

advertisement