बरेली: आई.जी. बरेली द्वारा केसीएमटी में हुयी साईबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति, कार्यशाला का आयोजन

आई.जी. बरेली द्वारा केसीएमटी में हुयी साईबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति, कार्यशाला का आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खण्डेलवाल काॅलेज में आई.जी. बरेली रेंज डा. राकेश सिंह जी द्वारा साईबर सुरक्षा एवं मिशन शक्ति की कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुये युवा विशेषकर महिला-शक्ति को अपनी सुरक्षा के लिये स्वतः तैयार रहने का आवह्न किया । नवरात्रि के अवसर पर हम सभी देवीयों का पूजन इसी लिये करते हैं ।कि वह हमें सुरक्षा एवं शक्ति प्रदान करें। माननीय मुख्य मंत्री जी ने भी इस कार्यक्रम में विशेष रूचि एवं प्राथमिकता रही है। अतः इसे जन जागरण कर जन मानस तक पहुँचाना है। मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह, (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक, बरेली, ने कहा किसी भी कंपनी से आए फोन कॉल पर लोग लालच देना या फ्री में गिफ्ट के नाम पर और वेरिफिकेशन के नाम पर अपनी गोपनीय आधार एटीएम पैन कार्ड इत्यादि से संबंधित निजि जानकारी किसी को ना दें। साइबर क्राइम को रोकने हेतु जन जागरूकता ही बचाव है। आज के युग में फ्री नाम ही एक धोखे के समान सामने आ रहा है। इसलिए अगर आप इस फ्री नाम की पूर्णतया जांच पूर्व ही कर लेंगे तो आप काफी हद तक ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं ।साथ ही यूपीआई द्वारा पेमेंट करने पर ऐप कि पूर्ण जानकारी और जिससे आपको पेमेंट करनी हो उसे ऑपरेट करना पहले सीखे यह एक सुविधा है। साथ ही आई.जी द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पक्षीयों के संरक्षण के लिये दाना-पानी के पात्र वृक्षों पर टंगवाये गये, और कहा कि इसे पूरी शिद्दत से बनाये व बढ़ाये रखें। यह एक पुण्य का कार्य है, साथ उनके द्वारा दो वृक्ष ’रूद्राक्ष’ के भी लगाये गये। विशिष्ठ अतिथि श्री राहुल भाटी, (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि अधूरी जानकारी ही साइबर क्राइम को बढ़ावा देती है। इसलिए अगर आप ईपेमेंट करते हैं ,तो आपको उस ऐप का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए तथा जागरूकता बहुत आवश्यक है । क्योंकि अधूरा जानकारी के चलते यह साईबर क्राइम बढ़ा रहा है। उन्होने बताया कि साईबर क्राईम की रोकथाम हेतु सभी जिलों में साइबर थाने बनाए जा रहे हैं। साथ ही बताया जल्दबाजी में ई-पेमेन्ट से बचें सरकार द्वारा साइबर क्राइम को रोकने हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। निश्चित ही साइबर क्राइम जल्द ही कम होंगे। बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवं साइबर अपराध से बचने हेतु मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही उक्त विषयों पर स्लोगन, काव्य पाठ, एवं रंगोली, प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी, श्री लवलेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । अतिथियों का स्वागत चेयरमैन श्री गिरधर गोपाल ,डा. अमरेश कुमार और प्रबन्ध निदेशक डा. विनय खण्डेलवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डा. आर के सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रतिका चावला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Sat Mar 25 , 2023
ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे बाइक सवार पिता-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सूचना पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement