कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अगुवाई में किया गया साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अगुवाई में किया गया साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 22 सितम्बर : युवाओं को नशे से दूर रखने और नशामुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के लिए संदेश को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा 21.09.2023 को कुरुक्षेत्र स्थित गुर्जर धर्मशाला पहुँची। इस मुहिम के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय की टीम के सहयोग से 300 से भी ज्यादा युवाओं के साथ साइक्लोथॉन यात्रा के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा भी साथ मौजूद थे।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, की तीन वर्गों (यूथ रेड क्रॉस, एन.एस.एस एवं एन.सी.सी.) की टुकड़ियों का समन्वय किया। साइक्लोथॉन यात्रा के प्रतिभागियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया जिसमें साइक्लोथॉन यात्रा के प्रतिभागियों के साथ-साथ कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। वहीं सभी युवाओं ने बड़े ही जोश के साथ नशे को दूर भगाने के नारे लगाए। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय के युवाओं ने मल्टीकल्चरल सेंटर में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (एनएसएस) डॉ. आनन्द, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. राजकमल, डॉ. मनीषा संधू, डॉ. कविता, डॉ. संदीप, डॉ. गुरचरण एवं डॉ. वीरेन्द्र पाल सहित अन्य कई मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:25 लाख की फिरौती मांगने वाले 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित 03 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल

Fri Sep 22 , 2023
थाना निजामाबाद/रौनापार: युवक का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित 03 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल; 02 अन्य सहयोगियो सहित कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार; मुठभेड़ के दौरान अपहृत युवक कार की डिग्गी से सकुशल बरामद; घटना में प्रयुक्त कार अवैध असलहा व कारतूस […]

You May Like

Breaking News

advertisement