25 हजार रूपये के ईनामिया( एटीएम क्लोन कर रुपए गायब करने वाला D-71 गैंग दो अभियुक्त गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

25 हजार रूपये के ईनामिया( एटीएम क्लोन कर रुपए गायब करने वाला D-71 गैंग दो अभियुक्त गिरफ्तार,अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

आजमगढ़|पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में 17 फरवरी को थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्माणाधीन हाईवे के पास सियरहा बार्डर पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन कर रहे थे कि इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आते दिखाई दिये । पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी में रूकने का इशारा किया गया कि तो उक्त व्यक्तियो द्वारा मोटरसाइकिल मोड़कर पीछे भागने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर ही गिर गयी । मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अपने को पुलिस से घिरा देख अपने पास लिए असलहे से पुलिस पार्टी पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये । पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव करते हुए एक बारगी दबिश देकर घेर घारकर मौके से दो बदमाशो को रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछते पर अपना नाम अमलेश गौतम पुत्र बासदेव गौतम निवासी भादो थाना दीदारगंज (2) विशाल गौतम पुत्र सुजीत गौतम निवासी सिसवारा थाना दीदारगंज बताये तथा मोटर साइकिल लेकर भागने वाले बदमाश का नाम (3) रामविलास पुत्र सन्तलाल निवासी सुरहन थाना दीदारगंज बताये । गिरफ्तार अभियुक्तो की मौके पर तलाशी में अभियुक्त अमलेश गौतम के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा ,एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस .303 बोर तथा फरार अभियुक्त द्वारा फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त अमलेश गौतम डी-71 गैंग का सदस्य है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुर्व में 25,000/- रूपये का इनाम भी घोषित है । गिरफ्तारी एवम् बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0- 21/21 धारा 307/34 भादवि बनाम सभी अभियुक्तगण 2.मु0अ0सं0-22/21 धारा 3/25/27/30 आयुद्य अधि0 बनाम अमलेश गौतम के पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानी चुनाव आते ही नाम कटवा हुए सक्रिय पब्लिक नाम कटवा से परेशान

Thu Feb 18 , 2021
प्रधानी चुनाव आते ही नाम कटवा हुए सक्रिय पब्लिक नाम कटवा से परेशान आजमगढ़| मुबारक पुर थाना क्षेत्र सदर तहसील निवासी गुजरपार धर्मेंद्र यादव उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र पीड़ित धर्मेंद्र यादव ग्राम पंचायत चुनाव के रंजिश को लेकर वोटर लिस्ट से प्रधान के मिलीभगत से नाम कटवा दिया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement